तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अभिषेक बनर्जी। इनसेट में ममता बनर्जी।
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आयकर विभाग पर उनके हेलीकॉप्टर को रोककर छापा मारने का आरोप लगाया है. हालांकि आयकर विभाग ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है.
रविवार को अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि उनके हेलीकॉप्टर पर कोलकाता के बेहला फ्लाइंग क्लब में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा और उसे कब्जे में लेने की कोशिश की. इस आरोप का आयकर विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने खंडन किया है.
सूत्रों ने भारत एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि टीएमसी के आरोप सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वय रखता है. आयकर विभाग देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में मदद करने के लिए विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों जैसे- आरबीआई, सीमा शुल्क, हवाई यातायात नियंत्रण और अन्य अधिकारियों/व्यक्तियों से जानकारी एकत्र/साझा करता है.
कोई छापेमारी नहीं की गई: आयकर विभाग
बयान के अनुसार, इस मामले में विभाग को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से 14 अप्रैल 2024 को दिन में लगभग 1 बजे मालदा से बेहला आए एक हेलीकॉप्टर के आगमन के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी. एक रूटीन प्रक्रिया के तहत जानकारी हासिल करने के लिए विभाग की ओर से एक टीम को बेहाल फ्लाइंग क्लब भेजा गया था. आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद विभाग के अधिकारी वहां से वापस आ गए थे.
बयान में आगे कहा गया, हेलीकॉप्टर में सिर्फ दो सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. किसी तरह की कोई जांच या छापेमारी नहीं की गई. छापेमारी को लेकर मीडिया में आईं सभी खबरें निराधार और भ्रामक हैं.
अभिषेक बनर्जी का आरोप
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इस संबंध में आरोप लगाया था कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस की और हेलीकॉप्टर को कब्जे में लेने की कोशिश की.
बता दें कि अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे भी हैं.
टीएमसी के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी के सुरक्षा अधिकारियों को रोकते हुए हेलीकॉप्टर की तलाशी ली. पार्टी ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर को लंबे समय तक उड़ने नहीं दिया और उसे अपने कब्जे में लेने की धमकी देते हुए सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस भी की.
यह भी पढ़िए: कर्नाटक में PM के निशाने पर विपक्ष, कहा— कांग्रेस आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है
— भारत एक्सप्रेस