Bharat Express

‘रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी’ से आलिया भट्ट का लुक हुआ वायरल! शूटिंग का यह वीडियो सामने आया है

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग शुरू कर दी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग शुरू कर दी है. वह इन दिनों फिल्म के एक गाने की शूटिंग कश्मीर में कर रही हैं, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे.  शूट से लीक हुए वीडियो में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट ने अपने फैन के साथ सेल्फी भी क्लिक की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट रेड टर्टलनेक स्वेटर में नजर आ रही हैं. उसने मैचिंग कलर का ब्लेजर पहना हुआ है. फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए आलिया ने अपनी नोज रिंग फ्लॉन्ट की. वहीं अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया कार के अंदर बैठकर गाने की शूटिंग करती नजर आ रही हैं. फैंस का कहना है कि फिल्म में आलिया इसी लुक में नजर आएंगी.

रणवीर-आलिया पहले भी साथ काम कर चुके हैं

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की लव स्टोरी एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसे करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले रणवीर और आलिया फिल्म गली बॉय में काम कर चुके हैं, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. ‘रॉकी ​​और रानी की लव स्टोरी’ में रणवीर और आलिया के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे सितारे नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Selfiee Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सेल्फी की सारी उम्मीदें खत्म, सातवें दिन की कमाई हुई बेहद कम

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्में

बता दें कि आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने पति रणबीर कपूर के साथ काम किया था. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर ने सुपरहीरो शिवा की भूमिका निभाई थी. वहीं, रणवीर सिंह आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read