Bharat Express

Critics Choice Awards 2024: ‘द होल्डओवर्स’ में बेहतरीन अदाकारी के लिए पॉल जियामाटी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, जानें बेस्ट फिल्म से लेकर बाकी अवार्ड के विजेता के नाम

Critics Choice Awards 2024: क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड में नॉमिनेशन कैटेगरी में बार्बी फिल्म का दबदबा रहा. इस फिल्म को 18 नॉमिनेशन्स मिले. वहीं ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स को 13-13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया.

पॉल जियामाटी (The Holdovers)

पॉल जियामाटी (The Holdovers)

Critics Choice Awards 2024: हॉलीवुड के पॉपुलर अवॉर्ड्स में क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स का नाम भी शुमार है. 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2024 का समापन हो गया है और इसके विनर की पूरी लिस्ट भी सामने आ चुकी है. हालांकि इंडिया में इसकी स्ट्रीमिंग 16 जनवरी की सुबह होगा. साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ओपनहाइमर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी इस फिल्म के नाम का डंका बजा था.

वहीं अब आज यानी 15 जनवरी को अमेरिका के सेंटा मोनिका में क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड का आयोजन किया गया जिसमें स्टैंड अप कॉमेडियन चेल्सिया हैंडलर ने विनर्स की घोषणा की. इतना ही नहीं क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड में कई फिल्मों ने अपना जलवा भी दिखाया है. आइए जानते हैं कि कुल नॉमिनेशन्स में किसने बाजी मारी है.

कुल नॉमिनेशन्स में किसने मारी बाजी?

बेस्ट पिक्चर

विनर- ओपेनहाइमर

ओपेनहाइमर

किलर ऑफ द फ्लावर मून

द कलर पर्पल

बार्बी

मेस्ट्रो

अमेरिकन फिक्शन

पुअर थिंग्स

द होल्डओवर

साल्टबर्न

पास्ट लाइव्स

बेस्ट एक्टर

विनर- पॉल जियामाटी (The Holdovers)

पॉल जियामाटी (The Holdovers)

ब्रैडली कूपर (Maestro)

सिलियन मर्फी (Oppenheimer)

लियोनार्डो डिकैप्रियो (Killer of the Flower Moon)

जेफरी राइट (American Fiction)

कोलमैन डोमिंगो (Rustin)

बेस्ट एक्ट्रेस

विनर- एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

ग्रेटा ली (पास्ट लाइव्स)

केरी मुलिगन (मेस्ट्रो)

मार्गोट रोबी (बार्बी)

लिली ग्लैडस्टोन (किलर ऑफ द फ्लावर मून)

सैंड्रा हुलर (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

विनर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)

रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)

मार्क रफालो (पुअर थिंग्स)

स्टर्लिंग के. ब्राउन (अमेरिकन फिक्शन)

रॉबर्ट डी नीरो (किलर ऑफ द फ्लावर मून)

रयान गोसलिंग (बार्बी)

चार्ल्स मेल्टन (मई दिसंबर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

विनर- दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)

दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)

डेनिएल ब्रूक्स (द कलर पर्पल)

जूलियन मूर (मई दिसंबर)

एमिली ब्लंट (ओपेनहाइमर)

जोडी फोस्टर (न्याद)

अमेरिका फेरेरा (बार्बी)

बेस्ट एक्टिंग एन्सॉम्बल

विनर- ओपेनहाइमर

ओपेनहाइमर

बार्बी

द कलर पर्पल

एयर

द होल्डओवर किलर ऑफ द फ्लावर मून

बेस्ट यंग एक्टर/एक्ट्रेस

विनर- डोमिनिक सेसा (The Holdovers)

डोमिनिक सेसा (The Holdovers)

एबी राइडर फोर्टसन (Are You There God? It’s Me Margaret)

मेडेलीन युना वॉयल्स (The Creator)

कैलाह लेन (Wonka)

मिलो मचाडो ग्रैनर (Anatomy of a Fall)

एरियाना ग्रीनब्लाट (Barbie)

बेस्ट डायरेक्टर

विनर- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

ब्रैडली कूपर (मेस्ट्रो)

अलेक्जेंडर पायने (द होल्डओवर्स)

ग्रेटा गेरविग (बार्बी)

मार्टिन स्कोर्सेसे (किलर ऑफ द फ्लावर मून)

योर्गोस लैंथिमोस (पुअर थिंग्स)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

विनर – होयटे वैन होयटेमा (ओपेनहाइमर)

होयटे वैन होयटेमा (ओपेनहाइमर)

सैंडग्रेन (साल्टबर्न)

रोड्रिगो प्रीतो (बार्बी)

रॉबी रयान (पूअर थिंग्स लिनुस)

रोड्रिगो प्रीतो (किलर ऑफ द फ्लावर मून)

मैथ्यू लिबाटिक (मेस्ट्रो)

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read