Bharat Express

शादी के बाद घूमने के लिए दार्जिलिंग जा रहा था कपल, बीच रास्ते सुपरफास्ट ट्रेन से लापता हो गई पत्नी, ढूंढता रह गया पति

Kishanganj News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शख्स की पत्नी सुपरफास्ट ट्रेन से गायब हो गयी है. दोनों हनीमून मनाने के लिए दार्जलिंग जा रहे थे. उसके बाद सीसीटीवी की मदद से काफी छानबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है.

bioahr

ट्रेन से लापता हुआ दुल्हन

Woman Missing From Train: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां पति-पत्नी एक सुपरफास्ट ट्रेन से दार्जलिंग जा रहे थे, इस दौरान पटरी पर तेज रफ्तार से दौड़ रही सुपरफास्ट ट्रेन से पत्नी रहस्मय तरीके से गायब हो गई. लाख ढूंढने पर भी पत्नी का कहीं पता नहीं चल रहा है. दोनों की अभी 5 महीने पहले ही शादी हुई थी. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया कि आखिर बीच सफर से नयी दुल्हन अचानक कहां गायब हो गई. मुजफ्फरपुर से किशनगंज के बीच महिला के पतिन ने सभी डिब्बे छान मारे, लेकन महिला नहीं मिली. इसके बाद पति ने किशनगंज के राजकीय रेल स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली और महिला की जांच शुरू कर दी है. रेल पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) कैमरे को खंगाला तो महिला का कहीं अता-पता तक नहीं चला. वहीं पुलिस आगे जांच में जुट गई है.

फरवरी में हुई थी दोनों की शादी

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का प्रिंस है. उसने बताया कि महिला बिजली विभाग में कार्यरत है. फरवरी के महीने में उसकी शादी मधुबनी जिले के जयनगर निवासी प्रिया (बदला हुआ नाम) से शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद वे दोनों हनीमून के लिए वह दार्जलिंग जाने वाले थे, लेकिन किसी वजह से तब नहीं जा पाए. इसलिए उनका वहां जाने का प्रोग्राम अब बना था.

यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कुलगाम से आर्मी का जवान हुआ लापता, कार में खूनी से सनी हुई मिली चप्पलें, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

वॉशरूम के लिए गई थी महिला

महिला के पति ने बताया कि उन दोनों के बीच कोई विवाद भी नहीं था. न ही पत्नी का कोई अवैध संबंध हो जिसके बारे में उसको पता हो. उसने इसके लिए नशा खुरानी गिरोह पर आशंका जताई है और कहा कि उन्हीं लोगों ने उसका अपहरण किया होगा. पति ने अपने दिए गए बयान में बताया कि शादी के 6 माह के बाद हम अपनी पत्नी के साथ में 28 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्टेशन से नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के AC कोच में कोच संख्या बी4 के 43 और 45 नंबर सीट पर बैठे थे. जब किशनगंज में ट्रेन रूकी तो पत्नी वॉशरूम के लिए गयी थी. तभी से वह अचानक गायब हो गयी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read