Bharat Express

Delhi Liquor Case: AAP नेता संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया ED को नोटिस, सुनवाई अगले माह

Supreme Court Hearing In Delhi Liquor Case: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है.

Sanjay Singh

आप सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो)

Sanjay singh ED Case: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह जेल में हैं. उन्हें कथित दिल्ली ​आबकारी नीति के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई. जिससे बचने के लिए संजय सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, अब सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है.

संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगले महीने सुनवाई होगी. बताया जा रहा है कि इस मामले में अगली सुनवाई दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होनी है. आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को कहा, “गिरफ्तारी को चुनौती देने की बजाय आपको निचली अदालत में जमानत का आवेदन देना चाहिए था.”

sanjay singh

4 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए थे संजय सिंह

दरअसल, संजय सिंह की गिरफ्तारी 4 अक्टूबर को हुई थी. उनकी ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी. हालांकि, 20 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज की थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी कानून के आधार पर ही हुई है. जांच एजेंसी (ED) पर राजनीति के आधार पर काम करने का आरोप नहीं लगाया जा सकता. जिसके बाद संजय सिंह ने शराब घोटाला केस में अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

यह भी पढ़िए: “मैं एनकाउंटर में मारा गया तो कौन जिम्मेदार होगा?” आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कोर्ट में लगाया आरोप, मचा हंगामा

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read