Bharat Express

Aligarh Name Change: अलीगढ़ को मिलेगा अपना पुराना नाम, नगर निगम ने पारित किया प्रस्‍ताव, जानिए क्‍या होगी नई पहचान

Aligarh name change news: इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब एक और जिले का नाम बदलने का बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है. अब सबकी निगाहें प्रशासन के आदेश पर टिकीं है, जहां से हरी झंडी मिलते ही तालानगरी अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ हो जाएगा.

फोटो-सोशल मीडिया

UP News: उत्तर प्रदेश में जिलों, रेलवे स्टेशनों एवं अन्‍य स्थानों का नाम बदलने की प्रक्रिया जारी है. अगला नंबर, अलीगढ़ जिले का है..जिसे अब उसके पुराने नाम ‘हरिगढ़’ से जाना जाएगा. संवाददाता के अनुसार, नामकरण को लेकर नगर निगम में प्रस्ताव भी पास हो गया है.

अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने इस सम्बंध में मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव सोमवार को नगर निगम की बैठक में पेश किया गया था, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. उन्होंने प्रस्ताव को लेकर आगे बताया कि अब यह प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा, जहां से हरी झंडी मिलते ही नाम बदल जाएगा. इसी के साथ मेयर प्रशांत सिंघल ने प्रस्ताव को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन इस प्रस्ताव पर जल्द संज्ञान लेगा और अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ कर दिया जाएगा.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था- यह हरिगढ़ है

गौरतलब हो कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने को लेकर लम्बे समय से मांग की जा रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब हाल में अलीगढ़ पहुंचे थे तो उन्होंने भी इसे हरिगढ़ के नाम से पुकारा था. तभी से इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ कर दिया जाएगा. बहरहाल, इस संबंध में नगर निगम से प्रस्ताव पास हो गया है तो नाम बदलने की प्रक्रिया भी जल्‍द पूरी होने की उम्‍मीद है.

शहरों और रेलवे स्‍टेशनों को ऐसे मिले पुराने नाम

इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर उसे पुराना नाम ‘प्रयागराज’ दिया जा चुका है और फ़ैजाबाद फिर से अयोध्या हो चुका है. वहीं, यूपी के तमाम रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले जा चुके हैं, जिनमें मुगलसराय जंक्शन अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन हो गया है. वहीं, झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई झांसी जंक्शन किया जा चुका है. हाल ही में प्रतापगढ़ स्टेशन समेत तीन स्टेशनों के नाम भी बदले गए हैं.

ये भी पढ़ें- Moradabad Road Accident: ड्राइवर को झपकी आने से भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत; कई घायल

-भारत एक्सप्रेस

Also Read