Bharat Express

Amethi: अमेठी के गांव में दो पक्षों में खूनी विवाद, बीच बचाव कराने गए प्रधान पति पर लोहे की सरिया से हमला, मौत

Amethi news: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के एक गांव में खूनी-विवाद हुआ. जहां दो पक्षों का बीच बचाव करने गए प्रधान के पति को जान से मार दिया गया. इसके बाद से कोहराम मचा हुआ है. गांव में पुलिसबल तैनात किया गया है.

Amethi Crime News: यूपी के अमेठी जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सुलह समझौता कराने गए महिला प्रधान के पति पर जानलेवा हमला कर दिया. लोहे के सरिया से किए गए हमले में उसकी वहीं दर्दनाक मौत हो गई. हमले में प्रधान के पति के एक साथी को भी निशाना बनाया गया, वो गंभीर रूप से घायल है.

संवाददाता के अनुसार, यूपी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन्हौना थाना क्षेत्र के करन गांव में बुधवार की दोपहर मुस्लिम समुदाय के राजू और टिल्लम के बीच दरवाजा लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था. उनमें मारा-मारी मची हुई थी. इस विवाद के बारे में किसी ने प्रधान को फोन किया था, जिसके बाद प्रधान के पति रिजवान अहमद अपने ड्राइवर और सहयोगी रामधनी पासी के साथ दोनों पक्षों में समझौता कराने मौके पर पहुंचे.

हत्यारोपी का नाम राजू बताया जा रहा

आरोप है कि वहां घटनास्‍थल पर राजू नाम के शख्‍स ने लोहे की रॉड रिजवान और रामधनी में मारी, इस हमले में रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई, और उसका ड्राइवर रामधनी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस वारदात के बाद वहां हाय-तौबा मच गई. कुछ लोग घायल रामधनी को सिंहपुर सीएचसी सेंटर ले गए. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.

यह भी प​ढ़ें: “जब तक कश्मीरी पंडित अपने घरों में वापस नहीं लौटते…”, महबूबा ने कश्मीर के हालात का जिक्र कर केंद्र पर साधा निशाना

हालात हुए तनावपूर्ण, पुलिसकर्मी तैनात
जानलेवा घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिसकर्मियों की कई गाडि़यां घटनास्‍थल पर पहुंचीं. मृतक रिजवान के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. वहीं, हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी. तनाव को देखते गांव में काफी संख्‍या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest