Bharat Express

सबसे अमीर घराना जरूरतमंदों पर मेहरबान: अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरूआत अन्न सेवा से, 51 हजार लोगों को खिलाएंगे खाना

अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा पुरानी है। परिवारिक शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है। कोरोना महामारी के दौरान जब देश संकट में था, तब भी जरूरतमंदों के लिए अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया गया था।

mukesh ambani son anant ambani

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी से पहले की गई अन्न सेवा.

Anant Ambani Pre Wedding Ceremony: अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे व उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत आज अन्न सेवा से हुई। जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा।

संवाद सूत्रों के अनुसार, राधिका मर्चेंट की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया। इस प्री-वेडिंग रिसेप्‍शन में करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा जाएगा, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

mukesh ambani news

अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह के लिए स्थानीय समुदाय का आशीर्वाद पाने के लिए अन्न सेवा का आयोजन किया है। भोजन के बाद उपस्थित लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया। प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपनी गायकी से समां बांध दिया।

यह भी पढ़िए: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत करेंगे राधिका मर्चेंट से शादी, पहनेंगे इन गुजराती शिल्पकारों के परिधान, दिया प्रोत्साहन

Anant Ambani, Radhika Merchant

अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा पुरानी है। परिवारिक शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है। कोरोना महामारी के दौरान जब देश संकट में था, तब भी अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी की अगुवाई में रिलायंस फाउंडेशन ने दुनिया का सबसे बड़ा अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया था। पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनंत अंबानी ने अपने विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा की है।

Anant Ambani Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे की गूंजेंगी शहनाइयां, पूजा के लिए परिवार तैयार करा रहा ऐसे भव्‍य मंदिर VIDEO

Also Read