Bharat Express

Bharat Express Opinion Poll: क्या अखिलेश यादव और सोनिया गांधी को राम मंदिर उद्घाटन में जाना चाहिए? इस पर जनता ने दिए चौंकाने वाले जवाब

Bharat Express Opinion Poll: सर्वे के दौरान जनता से पूछा गया कि क्या राम मंदिर के उद्घाटन में अखिलेश यादव और सोनिया गांधी को जाना चाहिए तो इस पर जनता ने हैरान करने वाले जवाब दिए.

akhilesh and sonia

अखिलेश यादव और सोनिया गांधी

Bharat Express Opinion Poll: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चल रहे राजनीतिक सरगर्मियों को समझने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल और रोडमैप टू विन रिसर्च फर्म द्वारा देशव्यापी सर्वे किया गया है. जिसमें देश की जनता से अपने विचारों को साझा किया है. सर्वे में कई चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं. सर्वे के दौरान जनता से कई मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी विपक्ष को भेजे जा रहे निमंत्रण पर हो रही सियासत पर जनता से सवाल किए गए. सर्वे के दौरान जनता से पूछा गया कि क्या राम मंदिर के उद्घाटन में अखिलेश यादव और सोनिया गांधी को जाना चाहिए तो इस पर जनता ने हैरान करने वाले जवाब दिए.

गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विपक्ष के शामिल होने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने इस पर अपना मत साफ नहीं किया है. चलिए अब आपको बताते हैं कि सोनिया और अखिलेश के शामिल होने पर जनता ने अपनी क्या राय दी.

अखिलेश के शामिल होने पर क्या बोली जनता

सर्वे के मुताबिक, जब जनता से अखिलेश को लेकर सवाल किया कि क्या उनको राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होना चाहिए. तो इस पर 50 फीसदी लोगों ने कहा कि अखिलेश को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए. वहीं 41 फीसदी लोगों ने कहा कि उनको इसमें शामिल होना चाहिए. इसके अलावा 9 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया है.

41 फीसदी- हां

50 फीसदी- नहीं

7 फीसदी- पता नहीं

सोनिया गांधी को लेकर क्या बोली जनता

जब जनता से सोनिया गांधी को लेकर सवाल किया कि क्या उनको राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होना चाहिए. तो इस पर 53 फीसदी लोगों ने कहा कि सोनिया को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए. वहीं 33 फीसदी लोगों ने कहा कि उनको इसमें शामिल होना चाहिए. इसके अलावा 14 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया है.

33 फीसदी- हां

53 फीसदी- नहीं

14 फीसदी- पता नहीं

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read