Home » देश » भारत रंग महोत्सव की 25वीं वर्षगांठ: मुंबई में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का विशेष आयोजन, भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय समेत ये हस्तियां आएंगी
भारत रंग महोत्सव की 25वीं वर्षगांठ: मुंबई में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का विशेष आयोजन, भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय समेत ये हस्तियां आएंगी
Bharat Rang Mahotsav 2024: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत रंग महोत्सव का आयोजन हो रहा है. 6 फरवरी को इसका समापन होगा. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के पुरोधा शरीक हो रहे हैं. 1 फरवरी को महोत्सव का उद्घाटन हुआ था.
Bharat Rang Mahotsav 2024: महाराष्ट्र में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) ने दुनिया के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल, ‘भारत रंग महोत्सव (BRM 2024) का आयोजन कराया है. इसकी शुरूआत नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) की ओर से एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुई. अब इस आयोजन का समापन मुंबई में 6 फरवरी को होगा. शिवाजी नाट्य मंदिर मुक्ति फाउंडेशन की ओर से आंगतुकों के लिए आमंत्रण भेजे गए हैं.
इस आयोजन में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय, अभिनेता और गायक स्वानंद किरकिरे, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर समेत अनेक हस्तियां मौजूद रहेंगी. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के पुरोधा शरीक हो रहे हैं.
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय
भारत रंग महोत्सव का आयोजन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हो रहा है. 6 फरवरी को इसका समापन होगा. एनएसडी निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने इस आयोजन के प्रति गहरा उत्साह व्यक्त करते हुए कहा था, “जैसा कि हम भारत रंग महोत्सव के 25वें वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं, यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण अवसर है जो कलात्मक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक विविधता के प्रति हमारी स्थायी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बीते वर्षों में इस महोत्सव ने एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में काम किया है, जो वैश्विक थिएटर परंपराओं को रोशन करता है.”
महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बायस ने 1 फरवरी को भारत रंग महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया था. बीते 3-4 दिनों में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय-संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजन में विशेष प्रस्तुतियां दी गईं.
— भारत एक्सप्रेस
आखिर क्यों सृष्टि के रचयिता ब्रह्मदेव की पूजा नहीं होती है? यहां जानिए इसकी वजह
विदाई पर दुल्हन क्यों फेंकती है अपने सिर के ऊपर से चावल, यहां जानिए इसका महत्व
इस शख्स के पास दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट, यहां जानें इसकी खासियत
क्या आप जानते हैं कहां से आया ‘रिक्शा’ शब्द? 99% लोगों को नहीं होगा पता!
कभी सोचा है बिजली के नंगे तारों पर बैठने पर भी क्यों नहीं लगता पक्षियों को करंट?
भारत का एक ऐसा गांव जहां सिर्फ एक शख्स है 10वीं पास, वजह उड़ा देगी होश
आप जानते हैं आखिर केरल को क्यों कहा जाता है ‘भगवान का देश’? यहां जान लीजिए
क्या आपको मालूम है बच्चे के जन्म के बाद क्यों मनाई जाती है छठी? यहां जानें
भारत की वो खूबसूरत जगहें, जो रात के समय जगमगाती हैं, एक बार जरूर जाएं घूमने
12 हजार मौतें, जब लंदन पर छाए थे दमघोंटू बादल, जानें आज कैसे महज 19 है AQI?
क्या सर्दियों में आपको भी लगती है ज्यादा ठंड? तो जान लीजिए इसके पीछे का कारण
भारत में इस जगह मौजूद है ‘मौत की नदी’, बेहद खतरनाक है इसके पीछे की वजह
साफ हवा के मामले में ‘स्वर्ग’ हैं भारत के ये 10 शहर, आप अभी जान लीजिए नाम
आपने कभी सोचा है आखिर क्यों किताबों में से आती है महक? यहां जान लीजिए
क्या होता है हाईवे पर लगे इन 2 साइन का मतलब, जिन्हें नहीं कर सकते इग्नोर, जानें
आपको मालूम है भारतीय सेना में कौन से देश के लोग हो सकते हैं भर्ती और कौन से नहीं?
ये हैं वो जानवर, जो दस या बारह महीने नहीं बल्कि सालों तक रहते हैं प्रेग्नेंट, जानें नाम
काजू, किशमिश और बादाम खाए बिना एक कदम भी नहीं बढ़ाता है ये घोड़ा, जानें कीमत
उड़ने वाले डायनासोरों की नई प्रजाति का चला पता, करोड़ों साल पुराना जीवाश्म मिला
राजस्थान का वो मंदिर, जहां युद्ध में Pak ने फेंके थे 450 बम, पर हो गए थे बेअसर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.