Bharat Express

भारत रंग महोत्सव की 25वीं वर्षगांठ: मुंबई में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का विशेष आयोजन, भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय समेत ये हस्तियां आएंगी

Bharat Rang Mahotsav 2024: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत रंग महोत्सव का आयोजन हो रहा है. 6 फरवरी को इसका समापन होगा. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के पुरोधा शरीक हो रहे हैं. 1 फरवरी को महोत्सव का उद्घाटन हुआ था.

Bharat Rang Mahotsav 2024: महाराष्ट्र में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) ने दुनिया के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल, ‘भारत रंग महोत्सव (BRM 2024) का आयोजन कराया है. इसकी शुरूआत नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) की ओर से एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुई. अब इस आयोजन का समापन मुंबई में 6 फरवरी को होगा. शिवाजी नाट्य मंदिर मुक्ति फाउंडेशन की ओर से आंगतुकों के लिए आमंत्रण भेजे गए हैं.

इस आयोजन में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर इन ​चीफ उपेंद्र राय, अभिनेता और गायक स्वानंद किरकिरे, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर समेत अनेक हस्तियां मौजूद रहेंगी. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के पुरोधा शरीक हो रहे हैं.

Bharat Express Upendra Rai

  • भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर इन ​चीफ उपेंद्र राय

 

भारत रंग महोत्सव का आयोजन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हो रहा है. 6 फरवरी को इसका समापन होगा. एनएसडी निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने इस आयोजन के प्रति गहरा उत्साह व्यक्त करते हुए कहा था, “जैसा कि हम भारत रंग महोत्सव के 25वें वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं, यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण अवसर है जो कलात्मक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक विविधता के प्रति हमारी स्थायी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बीते वर्षों में इस महोत्सव ने एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में काम किया है, जो वैश्विक थिएटर परंपराओं को रोशन करता है.”

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बायस ने 1 फरवरी को भारत रंग महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया था. बीते 3-4 दिनों में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय-संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजन में विशेष प्रस्तुतियां दी गईं.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read