Bharat Express

“6 मुस्लिम बहुल देशों पर की बमबारी, 26,000 से अधिक बम गिराए”, बराक ओबामा को निर्मला सीतारमण ने सुना डाली खरी-खरी

Nirmala Sitharaman on Barack Obama: निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि ये वो पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके शासन में छह मुस्लिम-बहुल देशों पर 26,000 से ज्यादा बार बमबारी की गई थी. लोग उनके आरोपों पर कैसे भरोसा करेंगे.

वित्त मंत्री सीतारमण (फोटो ट्विटर)

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बराक के भारत के मुसलमानों को सुरक्षा दिए जाने वाले बयान को लेकर पलटवार किया. वित्त मंत्री ने कहा कि, “यह आश्चर्यजनक था कि जब पीएम अमेरिका के दौरे पर थे, तो एक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति (बराक ओबामा) भारतीय मुसलमानों पर बयान दे रहे थे.”

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि ये वो पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके शासन में छह मुस्लिम-बहुल देशों पर 26,000 से ज्यादा बार बमबारी की गई थी. लोग उनके आरोपों पर कैसे भरोसा करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं सावधानी से बोल रही हूं, हम अमेरिका के साथ अच्छी दोस्ती चाहते हैं, लेकिन वहां से भारत की धार्मिक सहिष्णुता पर टिप्पणियां आती हैं. वित्त मंत्री ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर चुनावी हार के बाद “बिना डेटा के गैर-मुद्दे” उठाने का आरोप लगाया.

पीएम मोदी ने खुद कहा- ‘सबका साथ, सबका विकास’

वित्त मंत्री सीतारण ने आगे कहा कि, “प्रधानमंत्री  मोदी ने खुद अमेरिका में कहा है कि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ सिद्धांत पर काम करती है और किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती है, लेकिन तथ्य यह है कि जब लोग इसमें शामिल होते हैं बहस करें और उन मुद्दों को उजागर करें जो एक तरह से गैर-मुद्दे हैं. उन्होंने आगे कहा, “देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें दिए गए 13 पुरस्कारों में से छह उन देशों द्वारा दिए गए हैं जहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं.”

बता दें कि, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने रविवार को पीएम मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ पुरस्कार से सम्मानित किया. ये मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है. पिछले नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले. ये 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने पीएम मोदी को दिया है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read