Bharat Express

गजब… चंदा मामा पर बिकने लगे प्लॉट, BJP नेता ने बेटे के नाम पर खरीदी 1 एकड़ जमीन! कहा- वो चांद के टुकड़े जैसा, उसको यह तोहफा दिया

Moon Mission: दुनियाभर के लोगों में चांद और अंतरिक्ष के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ रही है. कुछ कंपनियां तो चांद पर जमीन भी बेचने लगी हैं, अब तक भारत के कई लोग चांद पर जमीन खरीद चुके हैं. यूपी के एक भाजपा नेता ने भी ऐसा दावा किया है…

भाजपा नेता अपनी पत्नी और बेटे के साथ (फोटो सोशल मीडिया)

Buy land on Moon: इसरो (ISRO) द्वारा चांद पर भेजे गए चंद्रयान—3 मिशन की सफलता के बाद लोगों में चांद के प्रति दीवानगी बहुत बढ़ गई है. लोग चांद पर होने वाली गतिविधियों को जानने में जुटे हैं. वहीं, कुछ ने चांद पर जमीन भी खरीद ली है. खबर आई है कि भाजपा के एक नेता ने अपने बेटे के नाम से चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है.

संवाददाता के अनुसार, यूपी में बरेली जिले की आंवला तहसील के गांव शेखुपुर खालसा निवासी ओम सागर ने चांद पर जमीन खरीदने का दावा किया है. ओम सागर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, चंद्रयान-3 की सफलता के बाद हमने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है, जो मेरे बेटे नमाय सागर के नाम पर ली गई है. ओम सागर ने कहा, “मेरा बेटा मेरे लिए चंदा के टुकड़े से कम नहीं है, मैंने उसके लिए ही चांद पर लेक ऑफ ड्रीम के पास एक एकड़ जमीन खरीदी है.” चांद पर जमीन खरीद लेने की खबरें आने के बाद से अब आस-पास के गांवों के लोग ओम सागर से मिलने जा रहे हैं.

‘बरेली में शायद पहली बार किसी ने चांद पर खरीदी जमीन’

लोगों के लिए ये एक दम नई बात है कि उनके इलाके से ही किसी ने चांद पर जमीन खरीद ली है. एक शख्स ने कहा कि चंद्रयान के चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरने के बाद भारत दुनिया का पहला देश हो गया है, जो चांद के साउथ पोल पर उतरा है. इसी के साथ चांद से अब वैज्ञानिकों को लगातार नई-नई जानकारी चांद के बारे में मिल रही है. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर भविष्य में सब कुछ उनकी प्लानिंग के अनुसार चला तो वे चांद पर जीवन की भी खोज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चंद्रयान-3 के रोवर का चांद पर घूमते हुए नया वीडियो सामने आया, इसरो ने कहा- प्रज्ञान चंदामामा की गोद में खेल रहा, लैंडर मां की तरह उसे देख रहा है

जानें कौन बेच रहा है चांद पर जमीन

भाजपा नेता ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि, लूना सोसायटी इंटरनेशनल चांद पर जमीन बेच रहा है. उसी से उन्होंने रजिस्ट्री कराई है. उनकी पत्नी रेखा सागर ने बताया कि हमारे लिए हमारा बेटा चांद के टुकड़े जैसा है, इसलिए उसे चांद का टुकड़ा तोहफे में दिया है. रेखा ने भावुक होकर आगे कहा कि, जिस तरह उनके माता-पिता ने उनके लिए किया है, उसी तरह वह अपने बच्चे के लिए काम करना चाहते हैं. रेखा कहती हैं कि, वह अपने बेटे को इतना लायक व काबिल बनाना चाहती हैं कि वह खुद एक दिन चांद तक जाए.

ये दो कंपनियां चांद पर बेचती हैं जमीन

चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बाद से चांद के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ा है और इसीलिए अब लोग चांद के बारे में अधिक से अधिक जानकारी रखने की चाह रखते हैं. दुनिया की दो कम्पनियां हैं जो चांद पर जमीन बेचने का काम करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक कंपनी लूना सोसायटी इंटरनेशन है तो वहीं दूसरी कंपनी इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री है. ये दोनों कम्पनियां दुनिया भर के लोगों को चांद पर जमीन दिलाने का काम करती हैं. फिलहाल ओम सागर ने ये नहीं बताया कि, एक एकड़ जमीन के लिए उनको कितने रुपए चुकाने पड़े.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest