दिल्ली में 17 और 18 जुलाई को स्कूल बंद
Delhi School Closed: देशभर में बाढ़-बारिश का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है. लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच केजरीवाल सरकार ने स्कूलों की छुट्टी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली में मंगलवार यानी की 11 जून को भी स्कूल बंद रहेंगे. एमसीडी ने एक लेटर जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
बता दें कि बीते दिन रविवार को सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने ट्वीट जरिए ऐलान किया था कि भारी बारिश के चलते सोमवार को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया था. हालांकि दिल्ली में अभी बारिश हो रही है. इसलिए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को भी स्कलों को बंद रखने का ऐलान किया.
भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली में 11 जुलाई को सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे। pic.twitter.com/1aIurVVCaT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
यमुना नदी ने खतरे के निशान को किया पार
दिल्ली में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं अब यमुना ने भी अपना रुद्र रूप लेना शुरू कर दिया. जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर जा पहुंचा है. इससे पहले आज सुबह बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी मंत्रियों, अधिकारियों और मेयर के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस मीटिंग में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी मेयर समेत कई नेता मौजूद रहे थे. बैठक में यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर चर्चा की थी. बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने आगे कहा था कि CWC के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर 203.58 मीटर है. कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. लेकिन, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक यमुना में जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है.