सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो फाइल)
Ayodhya News: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह की तारीख नजदीक आती जा रही है. देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें राम नगरी पर जमी हुई हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार अयोध्या आ रहे हैं. आज मुख्यमंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा- “हमें अयोध्या को और स्वच्छ व सुंदर बनाना चाहिए”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, “500 वर्षों बाद प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. देश और दुनिया के लोग दर्शन के लिए आतुर हैं. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम यहीं रहकर इसका अवलोकन कर रहे हैं.” उन्होंने कहा— “इस अवसर पर आइए हम सभी 16 जनवरी से घरों में और सभी देव मंदिरों में रामायण पाठ, रामनाम संकीर्तन शुरू करें. उसके बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइव देखें.”
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में कहा- “यहां पर प्रभु की कृपा हम सब पर सदैव बनी हुई है. ऐसे में हमारी कुछ जिम्मेदारी भी बनती है, जैसे अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाना.” मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों का दायित्व है कि वे 14 जनवरी से हर गांव, कस्बे में स्वच्छता के वृहद अभियान का हिस्सा बनें.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "500 वर्षों बाद प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। देश और दुनिया के लोग दर्शन के लिए आतुर हैं। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम यहीं रहकर इसका अवलोकन कर रहे हैं। ऐसे में हमारी कुछ जिम्मेदारी बनती है, जैसे… pic.twitter.com/RA2Gi5XN1B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर सनातनी प्रफुल्लित
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों को मकर संक्रांति (खिचड़ी) समेत आगामी पर्वों की बधाई दी थी. उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र करते हुए कहा— “अब अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने की घड़ी को लेकर हर सनातनी, भारतवासी प्रफुल्लित है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य दर्शन के साथ नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की नई अयोध्या के दर्शन की व्यवस्था अलग-अलग सभी लोगों के लिए कराई जाएगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.