Bharat Express

Delhi: दिवाली से पहले केजरीवाल सरकार का तोहफा, 5 हजार MCD कर्मचारियों की नौकरी होगी पक्की 

CM Arvind Kejriwal: एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि सरकार यह तोहफा वाल्मिकी समुदाय के लोगों के लिए किसी दिवली के गिफ्ट से कम नहीं है. सरकार जल्द ही इस काम करना शुरू कर देगी. 

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (फोटो फाइल)

Delhi: दिवाली से पहले केजरीवाल सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है. आप अगले सप्ताह 5 हजार कर्मचारियों की नौकरियों को पक्का करने वाली है. दिल्ली नगर निगम की मेयर और आप नेता शैली ओबेरॉय ने वाल्मिकी जयंती के अवसर कहा कि, “मैं महर्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर वाल्मिकी समाज के लोगों को शुभकामनाएं देना चाहती हूं. इसके साथ ही आने वाले सप्ताह में हम नगर निगम के 5000 कर्मचारियों को स्थायी कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी में सालों से हजारों कर्मचारी अस्थायी रूप से कार्यरत हैं. अब सीएम केजरीवाल सरकार उनको पक्का करने का काम करेगी.”

एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि सरकार यह तोहफा वाल्मिकी समुदाय के लोगों के लिए किसी दिवली के गिफ्ट से कम नहीं है. सरकार जल्द ही इस काम करना शुरू कर देगी.

रोहिणी में पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना

दरअसल दिल्ली की महापौर रोहणी सेक्टर 23 में सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य के जुड़ी कुछ विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए वहां गई थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह घोषणा की. इसके अलावा एक ऑफिसियल बयान में मेयर ओबेरॉय के हवाले से कहा गया कि रोहिणी में एमसीडी की पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना है.

बीजेपी ने किया था विरोध

बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार नियमों को पालन किए बगैर कर्मचारियों का पक्का कर रही है, जिसे अवैध माना जाएगा. साथ ही ये भी कहा था कि बिना एजेंडा जारी किए एमसीडी सदन का सत्र बुलाना भी गैर कानूनी है. दरअसल इससे पहले मेयर शैली आबेरॉय ने 27 अक्टूबर को दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक बुलाई थी, जिसे उन्होंने अचानक स्थगित कर दिया था. इसके पीछे की वजह यह है कि बीजेपी ने ​नियमों का पालन किए बगैर एमसीडी में हजारों कर्मचारियों को पक्का करने का विरोध किया था.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read