Bharat Express

PM मोदी पर टिप्‍पणी कर फंसे आम आदमी पार्टी के नेता, चुनाव आयोग ने AAP को जारी किया ‘कारण बताओ’ नोटिस

EC Issues show-cause Notice to AAP: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए ये नोटिस जारी किया गया है.

Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) को अभी चुनाव आयोग से झटका लगा है. चुनाव आयोग ने इस पार्टी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है. न्‍यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए आम आदमी पार्टी को ये नोटिस जारी किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने 16 नवंबर तक नोटिस का जवाब देने को कहा है. बताया जा रहा है कि यह नोटिस आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक (नेशनल कन्वीनर) को जारी किया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ही आम आदमी पार्टी (AAP) के नेशनल कनवेनर हैं. आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है.

arvind kejriwal

आप के खिलाफ भाजपा गई चुनाव आयोग के समक्ष

दरअसल, बीते 10 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग का रूख किया था और आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अस्वीकार्य और अनैतिक वीडियो क्लिप पोस्ट करने के लिए कार्रवाई की मांग की थी. पार्टी ने ट्विटर पर उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो शेयर की थी. जिसके अगले दिन पार्टी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं न कि लोगों के लिए.

आम आदमी पार्टी को 16 नवंबर तक देना होगा जवाब

एक न्‍यूज चैनल के मुताबिक, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को 16 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप का जवाब देने को कहा है. चुनाव आयोग ने अपने कारण बताओ नोटिस में कहा है कि यदि निर्धारित समय के भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो यह माना जाएगा कि आपको इस मामले में कुछ भी नहीं कहना है. आम आदमी पार्टी ने बीते बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर अडानी और मोदी की वो तस्वीर शेयर की थी और आरोप लगाया था.

यह भी पढ़िए: CM भूपेश बघेल पर बरसे CM हिमंत बिस्वा सरमा, बोले- महादेव के नाम पर घोटाला किया, अब महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read