Bharat Express

भाकियू नेता बलबीर राजेवाल बोले- हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर हम पर गोलियां चलाईं और हमारे ट्रैक्टर भी तोड़ दिए, अब किसान दिल्ली में करेंगे महापंचायत

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेताओं ने सरकार को चेताया है. उनका कहना है कि किसान 26 फरवरी को दिल्ली जाने वाले हाईवे पर ट्रैक्टर निकालेंगे. उसके बाद आगामी 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान की ओर कूच करेंगे.

balbir singh rajewal

भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल

Farmers Protest: पंजाबी किसानों की ओर से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किए जा रहे प्रदर्शन को 10 दिन बीत चुके हैं. 10वें दिन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर माहौल शांत रहा. एक दिन पहले ही बुधवार (21 फरवरी) को खनौरी बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी युवक शुभकरमन की मौत के बाद किसानों ने दिल्ली मार्च टाल दिया.

भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने अपने बयान में कहा, “हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर हम पर फायरिंग की और हमारे ट्रैक्टर भी तोड़ दिए. मैं पूछना चाहता हूं कि हमें दिल्ली क्यों नहीं जाने दिया जा रहा?” बलबीर ने तीखे तेवर दिखाते हुए आगे कहा कि हरियाणा के सीएम और हरियाणा के गृहमंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

balbir singh rajewal

अब दिल्ली में किसानों की महापंचायत होगी— राजेवाल

बलबीर राजेवाल ने कहा— “हम चाहते हैं कि शुभकरमन की हत्या (किसान की मौत की) न्यायिक जांच कराई जाए. 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत होगी.”

23 फरवरी को अगला फैसला लिया जाएगा— पंधेर

वहीं, किसान मजदूर मोर्चा (KMM) कोऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि 2 दिन हम रणनीति बनाएंगे. 23 फरवरी यानी कल किसान आंदोलन के लिए अगला फैसला लिया जाएगा.

Farmer Protest Update Rakesh Tikait BKU

’26 फरवरी को हम दिल्ली जाने वाले हाईवे पर ट्रैक्टर निकालेंगे’

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत का भी बयान आया. राकेश टिकैत ने अभी चंडीगढ़ में कहा, “26 फरवरी को हम ट्रैक्टर दिल्ली जाने वाले हाईवे पर निकालेंगे. ये कार्यक्रम 1 दिन का होगा..फिर देश भर में बैठकें होती रहेंगी. 14 मार्च को हमारा दिल्ली के राम लीला मैदान में 1 दिन का कार्यक्रम होगा. उस कार्यक्रम में लोग बिना ट्रैक्टरों के जाएंगे. सरकार कहती रहती है कि वे हमें नहीं रोक रहे हैं तो देखते हैं वे हमें रोकेंगे या नहीं.”

यह भी पढ़िए: किसानों के प्रदर्शन के बीच X का बड़ा एक्‍शन, भड़काऊ ट्वीट करने वालों के अकाउंट फ्रीज, एलन मस्‍क ने क्या कहा?



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read