Bharat Express

Tillu Tajpuriya: तिहाड़ जेल में फिर हुआ गैंगवार, दिल्ली के सबसे बड़े गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, विरोधी गैंग ने दिया अंजाम

Delhi Tihar Jail: जानकारी के मुतबिक, जितेंद्र गोगी गैंग के गैंगस्टर राजेश बवानिया, योगेश टुंडा, दीपक तीतर और रंचों ने टिल्लू पर यह जानलेवा हमला किया है. उसके विरोधी गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Gangster-Tillu-Tajpuriya

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया का निधन

Delhi: दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार हुआ है. इस गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. खबरों के मुताबिक जेल के अंदर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, इस दौरान गैंगस्टर टिल्लू पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले के बाद उसके प्रशासन ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेल अधिकारी ने बताया कि “दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे मार गिराया. उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है”.

यह भी पढ़ें-  Karnataka Election 2023: “कांग्रेस हार के डर से ओछी बातें कर रही है, जनता सिखाएगी सबक”, जूनियर खड़गे के पीएम मोदी को ‘नलायाक’ बोलने पर CM बोम्बई ने किया पलटवार

विरोधी गैंग के लोगों ने किया हमला

जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल नंबर 8 में बन्द योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नम्बर 9 में बन्द गैंगस्टर टिल्लू पर अचानक हमला कर दिया और हमले में टिल्लू बुरी तरह से घायल हो गया था. बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई. जानकारी के मुतबिक, जितेंद्र गोगी गैंग के गैंगस्टर राजेश बवानिया, योगेश टुंडा, दीपक तीतर और रंचों ने टिल्लू पर यह जानलेवा हमला किया है. उसके विरोधी गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार सुबह 6:30 बजे डीडीयू अस्पताल में टिल्लू ताजपुरिया की मौत हुई है.

रोहिणी कोर्ट में शूटआउट का मास्टरमाइंड था टिल्लू

बता दें कि टिल्लू ताजपुरिया 24 सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court Shootout) में हुए शूटआउट का मास्टरमाइंड था. कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Jitendra Gogi) की हत्या के लिए गैंगस्टर टिल्लू ने दोनों शूटरों को ट्रेनिंग दिलाई थी. वकीलों जैसा दिखने, उनके जैसा प्रोफेशनल व्यवहार करने की ट्रेनिंग हुई थी और आरोपी उमंग के घर हैदरपुर में ट्रेनिंग हुई थे, वह पेशे से वकील है. कोर्ट में हुए शूटऑउट में दोनों शूटर मारे गए थे. मामले में पुलिस की तरफ से 111 पेज की चार्जशीट पेश की गई थी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read