Bharat Express

‘जब तक झारखंडी योद्धा हेमंत सोरेन वापस नहीं आ जाते…उनका अकाउंट मैं चलाऊंगी’, पूर्व CM की पत्नी कल्पना ने किया ​यह ट्वीट

Hemant Soren Wife Tweet: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट को अब उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू हैंडिल करेंगी. यह जानकारी आज उनके अकाउंट से ही दी गई. हालांकि, जांच एजेंसी के समक्ष हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम नहीं होने वाली —

hemant soren wife

झारखंड में हेमंत सोरेन, इनसेट में पत्नी कल्पना के साथ.

Hemant Soren Wife Kalpana Soren: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले में कुछ दिनों पहले ED ने गिरफ्तार कर लिया था, उसके बाद वहां चंपई सोरेन ने 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर नई सरकार बनाई. अब खबर आ रही है कि ED हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर जवाब-तलब करेगी.

इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू का एक ट्वीट चर्चा में आ गया है. यह ट्वीट झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट से ही किया गया. इस ट्वीट में लिखा गया— “जब तक झारखण्डी योद्धा हेमन्त सोरेन..हम सब के बीच वापस नहीं आ जाते, तब तक उनका यह एकाउंट, मेरे, यानी उनकी जीवन साथी कल्पना मुर्मू सोरेन द्वारा चलाया जाएगा.”

Jharkhand Hemant Soren

  • 5 फरवरी की शाम 5:12 बजे किए गए इस ट्वीट को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हेमंत के समर्थक खूब कमेंट कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़िए: झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी, नए CM की शपथ हुई, लेकिन यह सियासी लड़ाई अभी खत्‍म नहीं हुई, क्‍योंक‍ि…

हेमंत सोरेन से फिर पूछताछ करेगी ED की टीम

पता चला है कि सीएम पद से इस्तीफा देने और गिरफ्तारी के बाद से हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के नेताओं से भी नहीं मिल पा रहे. कुछ समय पहले सदन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि वे एक भी पेपर दिखा दें कि मैंने साढ़े 8 एकड़ जमीन हड़पी है तो राजनीति से संन्यास क्या, मैं झारखंड छोड़कर चला जाऊंगा.

jharkhand cm hemant soren

यह भी पढ़िए: Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन आखिरकार हुए गिरफ्तार, ED कार में उन्हें ऐसे ले गई अपने दफ्तर

मेरे विरोधियों को ये अच्छा नहीं लग रहा- हेमंत सोरेन

एक बयान में हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे विरोधियों को ये अच्छा नहीं लग रहा कि एक आदिवासी सीएम BMW में कैसे चल रहा है. इनका बस चले तो ये हमें फिर से जंगल में भेज देंगे. हमारे पास बैठने से इनके कपड़े गंदे होते हैं.

hemant soren wife news

यह भी पढ़िए: Jharkhand: हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, अब चंपई सोरेन होंगे नए CM, राज्यपाल के पास पहुंचे महागठबंधन के विधायक

कोर्ट ने ED को भानुप्रताप से पूछताछ के लिए दी रिमांड

दूसरी ओर ED के बारे में यह खबर आई है कि हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को ED अब आमने-सामने बैठाकर जवाब-तलब करेगी. कोर्ट ने उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से पूछताछ के लिए ED को चार दिनों की रिमांड दी है.

Jharkhand CM: 23 साल के झारखंड को मिला 12वां सीएम, रघुवर दास एकमात्र मुख्यमंत्री जिन्होंने पूरा किया कार्यकाल; चंपई सोरेन बोले- भारत जोड़ो यात्रा में जाऊंगा

Also Read