Bharat Express

“तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई टच करने की”, फ्लाइट में बेटी को छूने पर बौखलाया लड़की का पिता, सामने वाले की लगा दी क्लास

Fight in Flight: वीडियो में सुना जा सकता है, कि शख्स बार-बार कह रहा है कि “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी बेटी को टच करने की”, लड़की का पिता दूसरे यात्री पर यह आरोप लगा रहा है कि उन्होंने मेरी बेटी को टच किया है. 

Vistara Flight

विस्तारा की फ्लाइट में दो लोगों की बहस का वीडियो वायरल

Vistara Flight: आजकल फ्लाइट्स के अंदर की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही एक विस्तारा की फ्लाइट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अन्य दो यात्रियों के साथ बहस करता हुआ नजर आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना 25 जून की है, लेकिन वीडियो इसका अब सामने आया है. विस्तारा की यह फ्लाइट मुंबई से देहरादून जा रही थी. इस दौरान बीच में ही दो लोगों के बीच में जमकर बहस हो गई. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी सीट से खड़ा होकर दो लोगों पर चिल्ला रहा है.

वीडियो में सुना जा सकता है, कि शख्स बार-बार कह रहा है कि “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी बेटी को टच करने की”, लड़की का पिता दूसरे यात्रियों पर यह आरोप लगा रहा है कि उन्होंने मेरी बेटी को टच किया है.

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, एक फैमिली फ्लाइट में सफर कर रही थी. इसी दौरान बेटी ने अपनी आगे वाली सीट पर पैरों से धक्का मार दिया या गलती से लग गया. जिसके बाद आगे की सीट पर बैठे हुए शख्स ने लड़की से कहा कि क्या तुम्हे मैनर्स नहीं हैं. इसके बाद लड़की चिल्लाना शुरू कर देती है. इस बात से लड़की के माता-पिता नाराज हो जाते हैं और वह उन यात्रियों पर चिल्लाने लगते हैं साथ ही उन लोगों पर बेटी को टच करने का आरोप लगाते हैं. इस लड़की की मां भी बहस करती हुई नजर आती हैं.

यह भी पढ़ें- बेरोजगार इंजीनियर बेटे का खूनी खेल; अपनी ही मां की रॉड से पीटकर की हत्या, 3 साल के भतीजे को छत से फेंका, जानें पूरा मामला

विस्तारा की तरफ से क्या कहा गया

वायरल वीडियो में दोनों शख्सों की लड़ाई के बीच में एयर होस्टेस मामले को शांत कराने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ तो उन्होंने फ्लाइट के कैप्टन को बुलाने की बात कही. घटना का वीडियो सामने आने के बाद विस्तारा फ्लाइट के तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि, “इस घटना में 25 जून, 2023 को मुंबई से देहरादून तक विस्तारा की उड़ान UK 852 पर दो यात्रियों के बीच बहस हुई. जिसे विस्तारा के केबिन क्रू ने शांती तरीके से सुलझा लिया। बाकी यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई”.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read