ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति
Rishi Sunak Lifestyle: ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक G-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए हुए हैं. इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली भी घूम रहे हैं. रविवार की सुबह ब्रिटेन के पीएम अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर घूमने गए. इन दोनों की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऋषि सुनक भारत में भी ज्यादातर सुर्खियों में बने रहते हैं इसकी एक वजह यह भी है कि वे भारतीय मूल के हैं. चलिए अब आपको ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के बेसुमार संपत्ति के बारे में बताते हैं. इन्हें दुनिया का सबसे अमीर कपल भी कहा जाता है.
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. इन दोनों के पास कई आलीशान बंगले, एक से एक लग्जरी गाड़ियों के अलावा कई महंगी चीजें हैं. हालांकि जब यह कपल दिल्ली की सड़कों पर घूमने के लिए निकला तो ये काफी सिंपल ड्रेस में दिख रहे थे.
ऋषि सुनक और उनकी पत्नी के पास 756 करोड़ रुपये की संपत्ति
बता दें कि संडे टाइम्स ने सुनक को अमीरों की लिस्ट में 222वें स्थान पर रखा है. इन दोनों के पास कुल 756 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें से ब्रिटेन के पीएम के पास सिर्फ कुल करीब 178 करोड़ रुपये की दौलत है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक के लिए 4 लाख यूरो का अवकाश परिसर बनवाया था जिसमें 2 मिलियन यूरो की हवेली है. इसके अलावा इन दोनों के पास 4 आलीशान घर हैं. उनका मेन रेजिडेंस केंसिंग्टन में है. इसकी कीमत 7 मिलियन यूरो की है.
यह भी पढ़ें- “बाली बाली था और दिल्ली दिल्ली”, रूस-युक्रेन युद्ध को लेकर इंडोनेशिया और भारत के घोषणापत्र की तुलना पर बोले एस जयशंकर
ये हैं तीन लग्जरी गाड़ियां
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक के पास नॉर्थ यॉर्कशायर में 18 करोड़ रुपये का मैनर हाउस है, जिसमें टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल और अन्य चीज हैं. इनके पास एक पेंटहाउस भी है, जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, इनके पास एक हॉलिडे होम और साउथ कंजिगस्टन में 2.46 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट भी है. खबरों के मुताबिक, सुनक के पास जो लग्जरी कारें हैं उनमें लैंड रोवर डिस्कवरी, जगुआर XJ और वोक्सवैगन गोल्फ Mk6 GTI शामिल हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.