Bharat Express

पत्नी को लाखों रुपये का लोन लेकर करायी नर्सिंग की ट्रेनिंग, नर्स बनने बाद बोली- “मेरी लाइफ में कोई और आ गया, तुम दूसरी देख लो”

Madhya Pradesh: जोहन ने बताया कि वो पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी और सरकारी नौकरियों की तैयारियां किया करती थी. उसने पटवारी भर्ती, शिक्षक और नर्सिंग का फार्म भरवाया था. इसके लिए पैसे की व्यवस्था उसके लिए किया करता था.

जोहन भारिया

Johan and Meenakshi: उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्या की कहानी तो पूरे हिंदुस्तान में वायरल हो गई. वहीं अब उससे मिलती जुलती है एक और कहानी सामने आयी है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर नर्सिंग की पढ़ाई के लिए लाखों रुपये का लोन लिया था और वह एक नर्स बन चुकी है. इसके बाद ही उसने अपने पति को धोखा दे दिया और कहा कि अब मेरी जिन्दगी में कोई और आ गया है तुम कोई दूसरी देख लो. यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले का है यहं जोहन नाम के शख्स ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर नर्स बनाया. इसके बाद वह उसे छोड़कर चली गयी है.

शख्स अनूपपुर जिले के पकरिया गांव में रहने वाला है और उसका नाम जोहन भारिया है. वह अपनी परेशानी को लेकर अनूपपुर कलेक्टर के पास पहुंचा था. जहां उसने बताया कि मेरी पत्नी मीनाक्षी मेरे पास नहीं आ रही है. शादी करने के बाद मैंने उसकी पढ़ाई पर बहुत खर्चा किया. अब वो मुझे पहचानने से इनकार कर रही है. हमारी बेटी को भी वह अपने साथ ले गई है. मेरी पत्नी को वापस मेरे पाए भिजवा दें.

1 लाख 15 हजार का लिया था लोन

जोहन भारिया ने बताया कि ”मीनाक्षी पढ़ने में काफी होशियार थी. मैंने 1 लाख 15 हजार रुपए खर्च करके उसे जीएनएम (GNM) की ट्रेनिंग कराई, उसके लिए अपनी बीमा पॉलिसी तुड़वा दी, अब मीनाक्षी मुझे पहचानने से इनकार कर रही है, मुझे अपनी पति मानने से मना कर रही है, कहती है कि उसकी लाइफ में कोई और आ गया है, मैं अब दूसरी पत्नी ढूंढ लूं,” जोहन ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने इसके बावजूद उससे मंदिर में शादी की और पढ़ाई करने की इच्छा पूरी की, लेकिन वह अब धोखेबाज निकल गई है.

मिनाक्षी को क्यों पढ़ाया लिखाया ?

जोहन ने बताया कि वो पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी और सरकारी नौकरियों की तैयारियां किया करती थी. उसने पटवारी भर्ती, शिक्षक और नर्सिंग का फार्म भरवाया था. इसके लिए पैसे की व्यवस्था उसके लिए किया करता था. इसके बाद उसने उसकी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करवायी, फिर वह जीएनएम की ट्रेनिंग के लिए मीनाक्षी खंडवा चली गई. अब वापस नहीं आ रही है. वह मेरे घर आने की बजाये अपने मायके चली जाती है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest