ट्रेन में कई बार लोगों को बर्थ अलग-अलग बोगी में मिल जाती है. लेकिन आपको बता दें अब ऐसा करने से आपको अपनी सीट से हाथ थोना पड़ सकता है.
Indian Railway Rules: रेलगाड़ी में तो सब सफर कर ही चुके होंगे. मगर, रेलवे के नियमों से सब लोग वाकिफ नहीं होते. रेलवे स्टेशन पर एंट्री से लेकर ट्रेन में सफर करने तक कई ऐसे नियम हैं, जिनका उल्लंघन करने पर लोगों को जुर्माना भरना पड़ जाता है. एक नियम ये है कि अगर अब आप अपनी ट्रेन में रिजर्वेशन वाली सीट पर देरी से पहुंचते हैं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है. दरअसल, अब टीटीई आपकी उपस्थिति दर्ज करने के लिए सिर्फ 10 मिनट का ही इंतजार करेगा.
अमूमन लोग अपने गंतव्य स्थल की ट्रेन पकड़ने के लिए समय से पहले ही स्टेशनों पर पहुंच जाते हैं, लेकिन फिर भी कई बार किन्हीं कारणों से उनकी ट्रेन छूट जाती है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि अब क्या उनकी सीट किसी और को दे दी जाएगी. यहां बताई गई बातें जान लीजिए, ताकि आप भविष्य में गलतियों से बच सकें.
आपकी सीट किसी अन्य वेटिंग टिकट वाले यात्री को दी सकती है
रेलवे का नियम ये है कि अगर किसी कारणवश आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आपका रिजर्वेशन तुरंत कैंसिल नहीं होता. मगर, उस कंडीशन में टीटीई (TTE) आपकी सीट किसी दूसरे को दे देगा. उसके बाद आप वापस अपनी सीट पाने के लिए अगले स्टेशन पर पहुंचकर अपनी सीट क्लेम कर सकते हैं. हालांकि, रेलवे कंफर्म टिकट पर आपकी सीट अगले 2 स्टेशनों तक के लिए रिजर्व रखता है. उसके बाद टीटीई (TTE) आपकी सीट किसी अन्य वेटिंग टिकट वाले यात्री को दे सकता है.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: 100 रुपये में रेलवे स्टेशन पर मिलेगा कमरा, जानें कैसे करें बुक
ट्रेन चलने के 10 मिनट में अपनी सीट पर पहुंचें
बिना किसी झंझट के ट्रेन में सफर करने के लिए ये जरूरी है कि आप ट्रेन चलने के 10 मिनट में अपनी सीट पर पहुंच जाएं. क्योंकि अब ऐसा नहीं होगा जैसे पहले एक-दो स्टेशन के बाद भी यात्री सीट पर पहुंचते थे तो भी टीटीई (TTE) उनकी रिजर्व सीट पर उपस्थिति मार्क कर देता था. अब तो टीटीई (TTE) यात्री को सिर्फ 10 मिनट का ही समय देना होगा. अब चेंकिंग स्टाफ हैंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए टिकट चेक करते हैं और इसमें यात्री के आने या ना आने की जानकारी देनी होती है. पहले ये व्यवस्था कागजों पर रहती थी, जिसमें टीटीई (TTE) अगले स्टेशन तक इंतजार कर लेता था.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.