राजस्थान बंद का धरना 28 घंटे बाद आज समाप्त हो गया
Rajasthan Rajput Karni Sena Bandh Update: राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में चल रहा धरना अब खत्म हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने यह फैसला प्रशासन के साथ बनने के बाद लिया. प्रशासन ने सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर प्रदर्शनकारियों की 4 मांगें मान लीं.
बता दें कि 5 दिसंबर की दोपहर 1:20 बजे दो हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में दाखिल होकर उन पर गोलियां चलाई थीं. उसके बाद हमलावर वहां से भाग गए थे. इस हत्याकांड के बाद जयपुर में राजपूत समुदाय के अलग-अलग गुट प्रदर्शन में जुटे थे. कुछ गुट अभी भी प्रदर्शन पर बैठे हैं, हालांकि, कई नेता अब प्रशासन की बात मान गए हैं. इसके बदले प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की कुछ शर्तें मानी हैं.
प्रशासन के समक्ष रखी गई थीं ये मांगें
– हत्याकांड की NIA जांच हो
– खामियों की न्यायिक जांच हो
– गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए
– गोगामेड़ी के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिले
शुक्रवार को किया जाएगा गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार
करणी सेना से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि अब शुक्रवार को गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जयपुर में प्रदर्शनकारियों की ओर से मंगलवार शाम 4 बजे धरना शुरू किया गया था, जो तकरीबन 28 घंटे बाद बुधवार रात 8 बजे समाप्त हुआ. इससे पूर्व बुधवार सुबह से ही राजस्थान बंद का ऐलान किया गया था. राजस्थान बंद के दौरान जयपुर समेत कई शहरों से आज उग्र प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आईं. प्रदर्शनकारी शहर में दुकानें बंद करते और सड़कों को जाम करते नजर आए.
- तस्वीर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (दिवंगत) दिख रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हत्यारे, पुलिस खोज में जुटे
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में यह सामने आया है कि हमलावर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के बहाने उनके घर पहुंचे थे. उनके साथ आया युवक भी मारा गया. हमलावरों ने गोगामेड़ी के कक्ष में ही गोलियां मारीं. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हत्यारे ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं. पता चला है कि वहां 15 राउंड से ज्यादा फायर किए गए थे. हत्यारों की पहचान कर ली गई है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.