कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फोटो ani)
Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. इसलिए उनके भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने भी बेंगलुरु ग्रामीण से अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. इसको लेकर चुनाव में इसे कांग्रेस का बैकअप प्लान बताया जा रहा है. बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka) ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार (DK Shivakumar) की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दी गयी थी.
कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा याचिक खारिज किए जाने पर कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा कि मैं कानून की अदालत में विश्वास करता हूं. मैं जानता हूं बीजेपी अलग-अलग जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.
मेरे सभी कागजात पारदर्शी हैं- शिव कुमार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने चुनाव आयोग, आयकर, ईडी, लोकायुक्त और सीबीआई को जो कुछ भी भरा है, मेरे सभी कागजात पारदर्शी हैं. वे इसे एक अलग प्रारूप में व्याख्या करने की कोशिश कर रहे हैं. वे मेरे लिए समस्याएं पैदा करना चाहते हैं और वे मुझे परेशान कर रहे हैं. आयकर विभाग की ओर से मुझे नोटिस दिए गए हैं. मैं अदालत के मामलों के बारे में बात नहीं करना चाहता. वे जो कुछ भी देंगे मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं.
#WATCH | "I believe in people's court, they (BJP) are trying to use various agencies…I am very cautious on every move, I am also a political animal": Karnataka Congress chief DK Shivakumar #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/rD40JxWmRz
— ANI (@ANI) April 21, 2023
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं उच्च न्यायालयों का दरवाजा खटखटाऊंगा. मैं आखिरी सांस तक लड़ूंगा. मैं कानून की अदालत में विश्वास करता हूं. वहीं उच्च न्यायालय में आय से अधिक संपत्ति मामले में उनकी याचिका खारिज किए जाने पर कहा मुझे अभी भी विश्वास है कि उन्होंने अन्याय किया है. सब कुछ पारदर्शी है.
‘मैं लोगों की अदालत में विश्वास करता हूं’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी कर्नाटक के लोगों को ब्लैकमेल कर रही है. कोविड, सूखे और किसी भी तरह की परेशानी के दौरान डबल इंजन मदद नहीं कर सका. वे पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और कई अन्य विपक्षी सरकार के राज्यों को परेशान कर रहे हैं. हम इन सभी दबावों को झेल सकते हैं. मैं लोगों की अदालत में विश्वास करता हूं, वे (भाजपा) विभिन्न एजेंसियों का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं हर कदम पर बहुत सतर्क हूं, मैं भी एक राजनीतिक जानवर हूं”.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.