मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएम मोदी
Mallikarjun Kharge: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों पार्टियां प्रदेश में चुनाव प्रचार करने में जुट गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज कर्नाटक में अपनी जनसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कालाबुरागी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दे दिया कि जिस पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है. खड़गे ने कहा कि “पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं. यदि आप इसे चखते हैं, तो आपकी मौत हो जाएगी..” मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे. आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे.
हालांकि खड़गे ने अपने बयान के बाद सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि “मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है”. लेकिन बीजेपी ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
पीएम मोदी के जुबानी हमले का दिया जवाब
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी ने आज ही चुनावी रैली की थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि “कांग्रेस का मतलब है झूठी गारंटी, कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार की गारंटी”. इसी के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पूछा कि क्या पीएम मोदी के पास यह साबित करने के लिए कोई डेटा है कि कांग्रेस के वादे पूरे नहीं हुए.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan: पप्पू यादव, जीतन राम मांझी से लेकर गिरिराज सिंह तक…आनंद मोहन की रिहाई पर क्यों बदल गए इनके सुर ?
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी… : कालाबुरागी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/G4Udtte3H5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
खड़गे के बयान पर बीजेपी ने बोला हमला
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए लिखा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘जहरीला सांप’… सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से यह शुरू हुआ..और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं. कांग्रेस लगातार गर्त में उतरती जा रही है. इस हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इस बात को जानती है”.
क्या खड़गे के इस बयान का चुनाव में पड़ेगा असर ?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया है. जिसका उसे चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि गुजरात चुनाव के समय भी कांग्रेस ने सीधे पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी और उसे चुनाव में नतीजा भुगतना पड़ा था. वहीं कुछ लोग इसे कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का सेल्फ गोल कर लिया है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.