Bharat Express

Kaushambi Firecrackers Factory Blast: यूपी में भी एमपी जैसा भयंकर विस्फोट, पटाखा फैक्ट्री जलकर स्वाहा, ऑनर समेत 7 की मौत

UP News: कौशांबी जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्‍फोट हुआ है. इस विस्‍फोट में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी. पुलिस-प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा. घटनास्‍थल से सामने आईं भयावह तस्‍वीरें –

Kaushambi Firecrackers Factory Blast In uttar pradesh today many people lost their lives

Firecrackers Factory Blast in Kaushambi: उत्‍तर प्रदेश में आज मध्‍य प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री जैसा भयंकर विस्‍फोट हुआ है. यहां कौशांबी जिले के भरवारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे वहां कोहराम मच गया. कई कर्मचारी विस्‍फोट की चपेट में आ गए. पुलिस के मुताबिक, इस विस्‍फोट में जान गंवाने वाले लोगों में फैक्ट्री का मालिक भी शामिल है. घटनास्‍थल से अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं. कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

कौशांबी के SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर बचाव अभियान जारी है. वहीं, प्रयागराज ADG भानु भास्कर ने भी घटना के बारे में मीडिया को जानकारी दी.

Firecrackers Factory Blast Kaushambi

भानु भास्कर ने कहा, “कौशांबी के कस्बा भरवारी में जिस पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट हुआ है, उसके मालिक का नाम मोहम्मद शाहिद है. शुरूआती जांच में यह पता चला है कि वहां आग विस्फोट के कारण लगी. केमिकल का इस्तेमाल हुआ था…इसलिए विस्‍फोट का असर ज्‍यादा पड़ा. बहरहाल, आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

ADG भानु भास्कर ने कहा कि “पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए थे. CFO की पूरी टीम सहित 5 फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए थे….CFO अभी भी मौके पर मौजूद हैं. घटनास्‍थल पर जान गंवाने वालों की पहचान की जा रही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, वहां 7 लोगों की मृत्यु हो गई है और 8 लोग घायल हुए हैं.”

 

Firecrackers Factory Blast Kaushambi

यह भी पढ़िए: MP की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 7 की मौत, 100 लोग झुलसे, धमाके से सड़क किनारे बिखरे शव

— भारत एक्सप्रेस

Also Read