Bharat Express

‘मैं न्याय यात्रा में शामिल होऊंगा..’, UP में राहुल गांधी के साथ जाने पर बोले अखिलेश यादव- यह PDA की यात्रा

UP News: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हां कर दी. आज लखनऊ में अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया.

akhilesh Yadav news

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

Bharat Jodo Nyaya Yatra Updates: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पूर्वोत्तर के राज्यों से पश्चिम की ओर बढ़ते जा रही है. राहुल गांधी अपने समर्थकों के हुजूम के साथ यूपी में प्रवेश कर चुके हैं. अब उनको इस यात्रा में समाजवादी पार्टी का साथ मिलेगा. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस बारे में आज ऐलान कर दिया.

अखिलेश यादव ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के सवाल पर कहा— “हां, मैं कल न्याय यात्रा में शामिल होऊंगा.” साथ ही उन्होंने कहा कि वह पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) की यात्रा होगी. पीडीए में समाजवादी पार्टी के अलावा कुछ और क्षेत्रीय दल भी शामिल हैं.

akhilesh-yadav-4

हम सत्ता में होते तो पेपर लीक नहीं होता: सपा प्रमुख

अखिलेश यादव ने यूपी में पेपर लीक प्रकरण पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के बहराइच में कहा, “भाजपा सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं थी, सरकार अगर नौकरी देना चाहती तो जब पहला पेपर लीक हुआ था तभी सरकार सख्ती से कार्रवाई करती और उसका परिणाम यह होता कि कोई पेपर लीक नहीं होता…आज नौजवानों के सपनों के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है. हमारी सरकार होती तो ये नौबत नहीं आती कि युवा आत्महत्या कर लें.”

यह भी पढ़िए: यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा रद्द होने पर जश्न मनाते दिखे परीक्षार्थी, लखनऊ से लेकर प्रदेश के तमाम हिस्सों में इस अंदाज में जाहिर की खुशी

Also Read