Bharat Express

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी का बड़ा दांव, इन VIP सीटों पर जल्द करेगी प्रत्याशियों का ऐलान

UP Lok Sabha Seats: BJP हाईकमान का मानना है कि इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पहले ही घोषित करने से पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी के लिए काफी समय मिल जाएगा.

BJP

सांकेतिक फोटो

Lok Sabha Elections: 2024 के लोकसभा चुनावों में अब ज्यादा समय रह नहीं गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी एक नई रणनीति पर काम कर रही है, जिसमें विपक्षी नेताओं के गढ़ को ढहाने की कोशिश की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, कुछ वीआईपी सीटों पर पार्टी पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है, जिससे उन्हें चुनाव की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने वाली है. उनमें दो वीआईपी (VIP) सीट उत्तर प्रदेश से और 1 सीट महाराष्ट्र से हो सकती है. जल्द ही पार्टी इन सीटों पर नामों का ऐलान कर सकती है.

उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सांसद हैं. यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. ऐसे में बीजेपी इस बार इसे ध्वस्त करने की कोशिश करेगी. वहीं दूसरी सीट सपा नेता डिंपल यादव की है, जिन्होंने मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की थी. इसके बाद तीसरी सीट महाराष्ट्र से एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले की है, जो बारामती सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं. पार्टी की सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जल्द ही इन लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है.

विपक्ष के गढ़ों को ध्वस्त करने की तैयारी

बता दें कि बीते महीने पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. इसके लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई निर्णय लिए गए. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी उन 160 सीटों पर तैयारियां कर रही हैं, जिन्हें विपक्षी नेताओं का गढ़ माना जाता है. इन सीटों में वे सीटें भी शामिल हैं जिन पर 2019 के आम चुनावों में BJP को हार का सामना करना पड़ा था. BJP हाईकमान का मानना है कि इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पहले ही घोषित करने से पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी के लिए काफी समय मिल जाएगा और वह चुनाव के समय तक मजबूत स्थिति में होगें.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बयानवीरों की नई राजनीति, सियासत के नए मायने सिखा रहे राजनेता

गौरतलब है कि इन 160 सीटों पर तैयारियों के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी. बता दें की पार्टी यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य बनाए हुए हैं. पार्टी हाईकमान के अलावा राज्य स्तर पर भी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयारियां जोरो पर चल रही हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read