Bharat Express

Madhya Pradesh: CM बनते ही एक्शन मोड में मोहन यादव, लाउडस्पीकर-डीजे और खुले में मांस की बिक्री पर लगाया बैन

Madhya Pradesh Loud Speaker ban: . सीएम मोहन यादव के इस आदेश तहत सभी धार्मिक जगहों और अन्य स्थानों पर तेज आवज में अवैध लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर बैन लगा दिया है

madhya pradesh

एक्शन मोड में सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh Loud Speaker ban: मध्यप्रदेश में तेज आवाज में लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर बैन लगाया गया है. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही यह पहला बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर पदभार संभाला और पदभार संभालते ही उन्होंने अपना पहला बड़ा आदेश सुना दिया. हालांकि इस आदेश के पीछे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला दिया है. सीएम मोहन यादव के इस आदेश के तहत सभी धार्मिक जगहों और अन्य स्थानों पर तेज आवज में अवैध लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर बैन लगा दिया है. इसके अलावा खुले में मांस की बिक्री पर भी बैन लगाया गया है.

सीएम मोहन  के आदेश के मुताबिक, यह बैन अवैध लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर लगाया गया है. लेकिन जो वैध स्पीकर होंगे, उनकी तय डेसिबल सीमा और तय समय पर ही बजाया जा सकेगा.

अवैध लाउडस्पीकर और खुले में मांस बिक्री पर बैन

सरकार के इस फैसले के बाद कई धार्मिक स्थलों पर लगे स्पीकर इसकी जद में आ सकते हैं. ऐसे होने पर कार्रवाई की जा सकती है. जो वैध लाउडस्पीकर तय समय और कम आवाज में बजाए जा रहे हैं उन पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. यह सिर्फ तेज आवाज में चलने वाले अवैध लाउडस्पीकर और डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए हैं.

सीएम बनते ही लिया बड़ा फैसला

गौरतलब है कि मोहन यादव ने सीएम का पदभार संभालते ही बड़ा फैसला लिया है. उनकी छवि हिंदुत्व के तौर पर जानी जाती है. मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण सीट से जीत दर्ज की थी. वह लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. उन्होंने 2013 और 2018 में इसी सीट से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा वह शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं. बीजेपी ने इस बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर सभी चौंका दिया है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read