Bharat Express

ये हैं सबसे ज्यादा बार विधानसभा का चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार, MP में लगातार 9वीं बार विधायक बने, किस पार्टी से हैं जानिए

Madhya pradesh election 2023 Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में सागर की 8 सीट में से 7 पर भाजपा जीती है. जिनमें गोपाल भार्गव 9वीं बार, भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविद राजपूत भी जीते, एक सीट पर कांग्रेस जीती है.

GOPAL BHARGAVA BJP MLA

सागर की 8 सीट में से 7 पर BJP जीती:9वीं बार गोपाल भार्गव

Madhya pradesh election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट आ चुका है. राज्य में कुल 230 नए विधायक चुन लिए गए हैं. इन विधायकों में कई ऐसे हैं, जो 5 या उससे अधिक बार चुनाव जीते हैं. एक विधायक तो लगातार 9वीं बार चुनाव जीते हैं. उनका नाम है- गोपाल भार्गव (GOPAL BHARGAVA).

1985 से लगातार जीतने वाले एकमात्र विधायक

गोपाल भार्गव भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता हैं. उनकी विधानसभा सीट सागर जिले में है— रहली सीट (Rehli-Sagar). वह इस सीट पर 1985 से चुनाव जीत रहे हैं. 71 वर्षीय गोपाल भार्गव लगातार 9वीं बार चुनाव जीतने वाले एकमात्र विधायक हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में उन्होंने 130916 वोट हासिल किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 72800 वोटों से हराया. रहली सीट पर कांग्रेस की ज्योति पटेल दूसरे नंबर पर रहीं, जिन्हें 58116 वोट मिले. तीसरे नंबर पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अशोक लोधी रहे, जिन्हें 1688 वोट मिले. वहीं, 1801 लोगों ने नोटा को चुना.

GOPAL BHARGAVA BJP MLA

रहली सीट समेत सागर जिले की 8 सीटों के नतीजे

सागर जिले में विधानसभा की 8 सीटें हैं. यहां 7 सीट पर भाजपा और 1 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. भाजपा के तीनों मंत्री जीते हैं. भाजपा ने यहां रहली, सागर, खुरई, नरयावली, देवरी, सुरखी और बंडा सीट पर कब्जा जमाया है. वहीं, बीना कांग्रेस के खाते में गई है.

भाजपा: मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविद राजपूत जीते

सागर जिले की खुरई सीट से भाजपा के मंत्री भूपेंद्र सिंह जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस की रक्षा राजपूत को 47,325 वोट से हराया. सुरखी में मंत्री गोविंद राजपूत ने महज 2,143 मतों से जीत दर्ज की है. उन्हें 82,655 और कांग्रेस के नीरज शर्मा को 80,512 वोट मिले. बीना से कांग्रेस की निर्मला सप्रे जीत गई हैं, उन्होंने भाजपा के महेश राय को 6155 वोट से हराया. सागर सीट पर भाजपा के शैलेंद्र जैन जीत गए हैं. उन्होंने अपने बहू और कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को 15,021 मतों से हराया. यानी इस चुनाव में सागर की 8 सीट में से 7 पर भाजपा जीती है. जिनमें गोपाल भार्गव 9वीं बार जीते हैं.

यह भी पढ़िए: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की सुरक्षा में रह चुके हैं ZPM के मुखिया लालदुहोमा, कभी लड़ा था कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव

मध्य प्रदेश में अब पार्टीवाइज परफोर्मेंस

बीजेपी (163)
कांग्रेस (66)
अन्य (1)

2023 के चुनाव के पहले की स्थिति

बीजेपी (125)
कांग्रेस (98)
अन्य (7)

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read