Bharat Express

Mahua Moitra: TMC की महिला सांसद के खिलाफ होगी CBI जांच? BJP सांसद निशिकांत दुबे का दावा लोकपाल ने दिए आदेश

Mahua moitra cash for question: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. महुआ का भी ट्वीट आया है, जानिए उन्‍होंने क्‍या कुछ कहा-

महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो)

Mahua Moitra CBI Probe: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच कर सकती है. कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. महुआ के बारे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि लोकपाल ने CBI जांच के आदेश दिए हैं. इससे BJP के विरोधियों में कोलाहल मच गया है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आज ट्वीट किया, ‘लोकपाल ने आज मेरी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI inquiry का आदेश दिया.’ इसके कुछ देर बाद महुआ मोइत्रा का भी एक ट्वीट सामने आया है. महुआ ने ट्वीट कर कहा, ‘CBI को पहले 13 हजार करोड़ के अडानी कोल स्कैम पर FIR दर्ज करनी चाहिए.’

Nishikant Dubey on  Mahua Moitra

अडानी फर्म का जिक्र कर महुआ CBI ने पर साधा निशाना

महुआ मोइत्रा ने अडानी का जिक्र करते हुए एक बार फिर सवाल दागा कि कैसे गैर-भरोसेमंद अडानी फर्म देश के बंदरगाहों को खरीद रही है, उन्‍होंने कहा- ‘ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला है. फिर CBI का मेरे जू** गिनने के लिए स्वागत है.’

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप की ओर से तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर व्यवसायी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया गया है.

यह भी पढ़िए: “मुद्दा सवाल पूछने का नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का है”, निशिकांत दुबे ने फिर से महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना

तृणमूल कांग्रेस की सांसद पर अडानी ग्रुप के यह हैं आरोप

अडानी ग्रुप ने एक अपने बयान में कहा था, “एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, रविवार, 15 अक्टूबर 2023 को, सुप्रीम कोर्ट के एक वकील जय अनंत देहाद्राई ने एक शपथ पत्र के रूप में एक माननीय द्वारा एक विस्तृत आपराधिक साजिश के कमीशन को रिकॉर्ड में लाते हुए CBI के पास शिकायत दर्ज की. संसदीय प्रश्नों के माध्यम से गौतम अडानी और उनकी कंपनियों के समूह पर आरोप लगाए गए. इसके लिए मोइत्रा ने हीरानंदानी से रिश्वत और अनुचित लाभ लिया.”

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read