हरिद्वार चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी (फोटो ट्विटर)
Haridwar: उत्तराखंड में राफ्टिंग का सीजन खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी शहर की सड़कों पर आसानी से लोग बोटिंग कर सकते हैं. क्योंकि नजारा ही अब ऐसा हो चुका है. प्रदेश की कई शहर की सड़कें पानी से लबालब हो चुकी है. मानसून की पहली बारिश ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है. जलभराव की ऐसी स्थिति है कि हर जगह गाड़ियां पानी में फंसी हुई दिखाई दे रही हैं तो कई जगह लोगों का रास्ता पार करने में काफी समस्या हो रही है.
धर्मनगरी हरिद्वार के सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें आपको चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई देगा. इतना पानी की लोग आसानी से इसमें बोटिंग कर लें. कई इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही बारिश का पानी लोगों के घरों में भी अंदर चला गया है और इससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है.
श्रद्धालुओं को भी हो रही समस्या
हरिद्वार में जलभराव की समस्या से स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से तमाम इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. देर रात से बारिश जारी है और चंडी देवी पहाड़ी से सड़कों पर मलवा आ गया है. वहीं जलभराव की समस्या पर SDM हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने कहा कि, “सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. किसी भी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है. शहर के कई इलाकों से जलभराव की समस्या सामने आई है जिसका एक कारण ड्रैनेज की सफाई न होना है. कुछ लोगों के घर में पानी भरने की शिकायत सामने आई है जिसका सर्वे किया जा रहा है.”
राफ्टिंग का सीजन खत्म हो चुका है,आप हरिद्वार की सड़कों पर बोटिंग का मजा ले सकते हैं।मानसून रफ़्तार से आ जायेगा तो राफ्टिंग भी सम्भव है।
☔🌨️ pic.twitter.com/T3sDSVg7aw— Dhananjay Singh (@sadhu_sadh) June 25, 2023
वहीं सोशल मीडिया पर लोग जलमग्न हुए शहर को देखते हुए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि राफ्टिंग का सीजन खत्म हो चुका है,आप हरिद्वार की सड़कों पर बोटिंग का मजा ले सकते हैं. मानसून रफ़्तार से आ जायेगा तो राफ्टिंग भी सम्भव है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.