Bharat Express

MP Elections: कांग्रेस प्रत्याशी को रैली में DJ बजाना पड़ा महंगा, आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज हुआ मुकदमा

Ujjain South Candidate: चुनाव आयोग ने पूरी कमर कस ली है. आदर्श आचार संहिता के पालन करवाने को एफएसटी की टीम पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान उसे खबर मिली कि दक्षिण उज्जैन में एक कांग्रेस प्रत्याशी शहीद पार्क से एक रैली निकाल रहे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी को रैली में DJ बजाना पड़ा महंगा

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं चुनाव आयोग ने भी अपनी कमर कस ली है, जिससे की सभी उम्मीदवार नियमों के हिसाब ही तैयारी करें. हालांकि इसके बावजूद भी कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उसके टिकट फाइनल होने पर आंच आ गई है. दरअसल उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने अपने स्वागत के लिए एक जुलूस निकाला और उत्साहित होकर डीजे बजवाया. ऐसे कराना उसे भारी पड़ा गया, क्योंकि उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले उन्हें केवल रैली निकालने की अनुमति मिली थी.

बता दें कि चुनाव आयोग ने पूरी कमर कस ली है. आदर्श आचार संहिता के पालन करवाने को एफएसटी की टीम पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान उसे खबर मिली कि दक्षिण उज्जैन में एक कांग्रेस प्रत्याशी शहीद पार्क से एक रैली निकाल रहे हैं.

FST की टीम को मिली थी सूचना

एफएसटी की टीम रैली की सूचना के साथ यह भी बताया गया कि इस रैली में आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. इसके बाद तुरंत एसएसटी की टीम वहां पहुंचती है और उल्लघंन की मिली शिकायत वहां सच साबित होती है. इसके बाद टीम ने थाना माधवनगर पहुंचकर मामले का विवरण दिया. इसके बाद मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ धारा 188 और प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 7/5 के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को BJP ने दिया टिकट, क्या हैं इसके सियासी मयाने?

कांग्रेस प्रत्याशी की रैली में बज रहा था डीजे

इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि, “एफएसटी की टीम को चेकिंग के दौरान शहीद पार्क पर उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव की रैली मे दी गई अनुमति का उल्लंघन होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद टीम वहां पहुंची तो खबर की पुष्टि भी हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी को केवल रैली निकालने की अनुमति दी गई थी, लेकिन रैली के साथ यहां डीजे भी बजाया जा रहा था. इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी यादव पर धारा 188 मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 7/5 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.”

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read