अयोध्या में है इतना भव्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ayodhya : देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर हैं. इसके लिए रामनगरी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या को भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पर ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में आज कहा कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या को दुनियाभर से जोड़ने के लिए हमारी सरकार कृत-संकल्प है. इसी कड़ी में यहां के एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने के साथ ही इसका नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम’ रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि यह कदम महर्षि वाल्मीकि को देशभर के हमारे परिवारजनों की ओर से एक आदरपूर्ण श्रद्धांजलि है.
यह भी पढ़िए: PM मोदी आज राजस्थान आएंगे, अमित शाह-अजीत डोभाल जयपुर पहुंचे, डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के लिए हाई अलर्ट पर गुलाबी नगरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने अयोध्या हवाईअड्डा को एक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के रूप में और उसका नाम “महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्याधाम” रखे जाने को स्वीकृति देकर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को खुशखबरी दी है.
बकौल सिंधिया, “इससे न केवल क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा बल्कि विदेशी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के आवागमन से शहर का वैश्विक तीर्थ स्थल के रूप में महत्व भी बढ़ेगा. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री और समस्त कैबिनेट का धन्यवाद.”
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.