Bharat Express

Nita Ambani In Varanasi: नीता अंबानी ने की काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा, गंगा आरती में लिया हिस्सा VIDEO

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी आज बनारस आईं. यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा की. अपने बेटे अनंत अंबानी और बहू के लिए मन्नत मांगी.

nita ambani In kashi

फोटो— उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी।

Nita Ambani In Kashi Vishwanth Temple: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी आज शाम अपने बेटे अनंत अंबानी और अपनी होने वाली बहू राधिका की शादी के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. उन्हें गेट नंबर—4 से मंदिर में एंट्री दी गई. इस मौके पर वहां काफी भीड़ मौजूद रही.

नीता अंबानी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “मैंने आज काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा की. इस सुअवसर पर मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं. आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण लेकर भगवान के द्वार पर आई हूं.” उन्होंने बताया​​ कि वे 10 साल बाद इस मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं.

Nita Ambani In Varanasi Reliance Foundation chairperson worshiped lord shiva at Kashi Vishwanath temple watch her Ganga Aarti VIDEO

10 साल बाद दर्शन करने आईं काशी

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के अलावा रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने गंगा आरती में भी भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं 10 साल बाद यहां आई हूं. यहां का विकास देखकर मुझे खुशी हुई. चीजें काफी बदल गई हैं. अब यहां पर पूरी सुविधाएं हैं.”

nita ambani news

गंगा आरती करना मेरा सौभाग्य: नीता

नीता अंबानी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा— “मैंने भगवान से अपने पुत्र और पुत्रवधू के लिए प्रार्थना की. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गंगा आरती के दौरान यहां आने का अवसर मिला.”

nita ambani In kashi PiC

फोटो— काशी में नीता अंबानी ने वहां की फेमस रेसिपीज का लुत्फ उठाया. उन्होंने भल्ले का भी स्वाद चखा.

nita ambani In kashi image

फोटो— बनारसी खाद्य व्यंजनों का लुत्फ लेतीं रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी.

फोटो— काशी में गंगा आरती के दौरान बड़ी संख्या में लोग घाटों पर एकत्रित हुए. इस दौरान नीता अंबानी ने ऐसे आभार जताया.

फोटो— बनारसी वस्त्रों को देखतीं नीता अंबानी. कुछ ही माह पहले बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में उन्होंने गुजरात में बने पारंपरिक वस्त्रों का उपयोग किया था.


— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read