दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष ने बनायी खास रणनीति (फोटो फाइल)
Opposition MPs to visit Manipur: मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्षी गठबंधन India केंद्र सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरने की कोशिश में लगा है. विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर की घटना को लेकर संसद में जवाब की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन India ने आगे रणनीति बनाते हुए 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करने का फैसला लिया है.
गठबंध INDIA 29 और 30 जुलाई मणिपुर में हिंसाग्रस्त जगहों का दौरा करेंगे और जमीनी हालात जानने की कोशिश करेंगे. इसको लेकर इंडिया के सांसदों ने प्लानिंग करना शुरू कर दिया है. विपक्ष के शनिवार और रविवार को मणिपुर का दौरा करने के लिए चुना है, क्योंकि इन दिनों सदन की कार्यवाही नहीं होती.
विपक्ष सदन में लेकर आया अविश्वास प्रस्ताव
मणिपुर हिंसा को लेकर गठबंधन INDIA पीएम मोदी के संसद बयान न देने को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है. विपक्ष लगातार पीएम के संसद में बयान की मांग कर रहा है. इसी कड़ी में विपक्ष ने रणनीति के तहत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयी है, जिससे की प्रधानमंत्री नरेंद्र संसद में आकर मणिपुर की हिंसा पर जवाब दे सकें. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज गुरुवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM वहां आएं और बयान दें लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं. जब वे वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते ? इसका मतलब है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई विश्वास नहीं है. वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते, वे संसद का अपमान कर रहे हैं.”
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने किया विरोध
वहीं विपक्ष ने आज काले पहनकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने शशि थरूर ने कहा कि, “हर राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की कड़ी निंदा की जाती है, मणिपुर में जो हुआ वह भयानक है. वहां 55 हजार लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं, 149 लोगों की जान चली गई है. यह कोई छोटी समस्या नहीं है. आप अन्य राज्यों के बारे में भी बात कर सकते हैं, लेकिन वहां ऐसी कोई स्थिति नहीं है. काले कपड़े पहनने के पीछे विचार यह है कि देश में अंधेरा है तो हमारे कपड़ों में भी अंधेरा होना चाहिए.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.