Bharat Express

Arvind Kejriwal Jail: CM जेल से ही सरकार चला सकें, इसलिए उनके समर्थन में दायर की गई जनहित याचिका; हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

हाईकोर्ट में दायर याचिका में केजरीवाल को कैबिनेट मंत्रियों के साथ VC के जरिए बातचीत करने की अनुमति देने की मांग की गई है. साथ ही मीडिया को केजरीवाल के इस्तीफे और राष्ट्रपति शासन लगाने पर दबाव बनाने और सनसनीखेज खबरें प्रसारित करने से रोकने की भी मांग की गई है.

Arvind Kejriwal Delhi Liquor Policy Scam Update

अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले महीने गिरफ्तार कर लिए गए थे. हालां​कि, गिरफ्तारी के बाद न तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया और न ही जेल से सरकारी काम-काज को छोड़ा. वह तिहाड़ जेल से ही सरकार चला रहे हैं.

केजरीवाल के विरोध में और समर्थन में अब तक अदालतों में कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं. खबर है कि आज सीएम केजरीवाल के समर्थन में एक जनहित याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर हुई है. उस याचिका में केजरीवाल को कैबिनेट मंत्रियों के साथ VC के जरिए बातचीत करने की अनुमति देने की मांग की गई है. साथ ही मीडिया को केजरीवाल के इस्तीफे और राष्ट्रपति शासन लगाने पर दबाव बनाने और सनसनीखेज खबरें प्रसारित करने से रोकने की भी मांग की गई है.

arvind kejriwal jail

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की मांग

संवाददाता गोपाल कृष्ण ने बताया कि वकील श्रीकांत प्रसाद ने उक्त याचिका दायर की है. उनकी याचिका में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को केजरीवाल के इस्तीफे के लिए दबाव बनाने से रोकने की भी मांग की गई है. 10 अप्रैल को डीडीयू मार्ग पर विरोध प्रदर्शन के लिए भाजपाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की मांग की गई है.

याचिका में यह भी कहा गया है कि पिछले 7 सालों से दिल्ली सरकार का शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. याचिका में कहा गया है कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि किसी सीएम के गिरफ्तार हो जाने के बाद वह जेल से सरकार नहीं चला सकते.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read