PM Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तमाम तरह की योजनाओं का जिक्र किया, जो उनके 10 साल कार्यकाल के दौरान चलाई गईं. पीएम ने इस दौरान आवास योजना से लेकर स्वनिधि योजना की सफलता के बारे में बताया कि कैसे इन योजनाओं का लाभ देशवासियों तक पहुंचा है. वहीं पीएम मोदी ने इसके अलावा एक और नई योजना के शुरू करने के बारे में बताया.
पीएम मोदी ने बताया कि विश्वकर्मा योजना के तरह हम अगले महीने पारंपरिक कौशल (Vishvakarma Yojana)) वाले लोगों के लिए 13,000 से 15,000 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे. इसमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लोगों को शामिल किया जाएगा और उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी.
‘परिवारजनों’ के साथ विकास का 3D फार्मूला शेयर
इसके अलावा पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए अपने 140 करोड़ ‘परिवारजनों’ के साथ विकास का 3D फार्मूला शेयर किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है. ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं. पीएम मोदी ने कहा, देश के युवाओं के पास इस समय अवसर ही अवसर है. देश को पिछले 1000 सालों की दासता से आजादी मिली है.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: मणिपुर के हालात पर भावुक हुए पीएम मोदी, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें
मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है
पीएम ने एक और योजना का जिक्र करते हुए कहा कि- अब मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है. इसके लिए हमने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन चलाने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा और देश के कृषि-तकनीक क्षेत्र को मजबूत करेगा. पीएम ने आगे कहा कि- 2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे. आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. यह ऐसे ही नहीं हुआ जब भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई.
– भारत एक्सप्रेस
यहां दिखा सफेद सिर वाला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, तस्वीर देख हैरान हो जाएंगे आप
आपको मालूम है दुनिया के किस समंदर से पकड़ी जाती हैं सबसे ज्यादा मछलियां? जानें
आखिर कोई इंसान बिना खाए-पिए कितने दिन तक रह सकता है जिंदा? यहां जानें
अब फर्जी वीडियो बनाने पर Youtube लेगा एक्शन, जानें इसका किस पर पड़ेगा असर?
ये हैं वो पौधों जिनके पास आते हैं सांप, इन्हें घर में लगाना हो सकता है खतरनाक
अगर आप भी बनना चाहते हैं AI इंजीनियर तो करना होगा ये कोर्स, मिलेगी इतनी सैलरी
ये था इतिहास का सबसे ‘जहरीला सुल्तान’, जिसे काटने के बाद मर जाते थे मच्छर
अपने दोस्तों और परिवार के साथ इन पांच तरीकों से मनाएं क्रिसमस, खूब आएगा मजा
ये है वो इकलौती बिल्ली जिसने की अंतरिक्ष की सैर, क्या आप जानते हैं नाम?
भारत में यहां है ‘पाकिस्तान’ नाम का गांव, जो ग्रामीणों को लगता है कलंक, जानें वजह
क्या आपको मालूम है 2025 में कब लगेगा कौन-सा ग्रहण? यहां पर जान लीजिए
आपने कभी सोचा है Christmas की रात घरों में क्यों लटकाए जाते हैं लाल मोजे? जानें
कहां है वो लॉकर जिसमें बंद है Coca-Cola का 135 साल पुरानी सीक्रेट रेसिपी?
आपको मालूम है भारत के किस राज्य में होती है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना? यहां जानें
आखिर सर्दियों में हिमालय का रंग क्यों दिखता है पीला? जानें इसकी वजह
सर्दियों में आपके भी पैर बर्फ की तरह रहते हैं ठंडे? तो इस चीज की हो सकती है कमी
भारत के इन शहरों में मनाया जाता है क्रिसमस का जश्न, आप भी जान लें इनके नाम
आप भी बार-बार खाते हैं पैरासिटामोल तो हो जाएं सावधान! हो सकती हैं ये बीमारियां
6 साल बाद सुलझी 1,800 साल पुराने कंकाल के ताबीज की पहेली, यहां जानें सच
आपको मालूम है बर्थडे पर मोमबत्तियां जलाकर क्यों काटा जाता है Cake? यहां जानें
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.