इमैनुएल मैक्रों का जयपुर में राजस्थानी तौर-तरीकों से स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने उनकी आगवानी की.
Emmanuel Macron Visit India: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की राजकीय यात्रा पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज जयपुर में हैं. यहां उन्होंने पीएम मोदी के साथ रोड शो किया. इससे पहले उनकी जंतर-मंतर पर मुलाकात हुई. फिर दोनों ने हवामहल का दीदार किया. PM मोदी ने राम मंदिर की प्रतिकृति मैक्रों को भेंट की.
बता दें कि इमैनुएल मैक्रों का आज शाम को जयपुर में स्वागत राजस्थानी तौर-तरीकों से किया गया. पीएम मोदी ने उनकी आगवानी की. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. दोनों नेताओं ने गुलाबी नगरी में रोड शो किया. अब रामबाग होटल में दोनों देशों के इन नेताओं के बीच द्विपक्षीय चर्चा होगी.पता चला है कि मैक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
#WATCH | Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi gifts a replica of Ram Mandir to French President Emmanuel Macron, in Jaipur. pic.twitter.com/l9K91lOOt8
— ANI (@ANI) January 25, 2024
- दिल्ली में 26 जनवरी की सुबह मैक्रों भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की परेड देखेंगे.
राम मंदिर की प्रतिकृति का पेमेंट PM मोदी ने UPI से किया
जयपुर में पीएम मोदी के साथ घूमते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों काफी खुश नजर आए. एक खास बात ये भी रही कि जो राम मंदिर की प्रतिकृति मैंक्रों के लिए PM मोदी ने उपहार में दी, वो उन्होंने 500 रुपए में खरीदी और उसके लिए UPI पेमेंट किया. उन्होंने चाय का पेमेंट भी UPI से किया. आज भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा UPI पेमेंट की सुविधा है. कई देश इस सुविधा को अपना रहे हैं.
यह भी पढिए- PM Modi Macron In Jaipur: PM मोदी ने जंतर-मंतर पर की फ्रांसिसी राष्ट्रपति की आगवानी, जयपुर में रोड शो
LIVE : PM Shri @narendramodi holds a roadshow with French President @EmmanuelMacron in Jaipur. https://t.co/s9bOiVane2
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 25, 2024