Bharat Express

Maharashtra: PM मोदी ने 7,500 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- पहले किसानों की सुध कोई नहीं लेता था

PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मंदिर से जुड़ी जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ है, उनका शिलान्यास करने का अवसर भी मुझे ही मिला था.

पीएम मोदी (फोटो ट्विटर)

Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने सबसे पहले शिरडी के साईं बाबा दर्शन कर पूजा अर्चना की. उन्होंने निलवंडे बांध का जल पूजन किया और बांध का नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने अहमदनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने इस मौके पर कहा कि आज यहां साई बाबा के आशीर्वाद से 7,500 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। महाराष्ट्र को 5 दशकों जिस निलवंडे बांध का इंतजार था आज वे काम भी पूरा हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “आज मंदिर से जुड़ी जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ है, उनका शिलान्यास करने का अवसर भी मुझे ही मिला था. दर्शन कतार परिसर के पूरा होने से देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बहुत आसानी होगी.”

‘गरीब से गरीब परिवार को आगे बढ़ने का अवसर मिले’

अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश को गरीबी से मुक्ति मिले, गरीब से गरीब परिवार को आगे बढ़ने का अवसर मिले, यही सच्चा सामाजिक न्याय है. हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है. हमारी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण है. आज जब देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, तो गरीब कल्याण के लिए सरकार का बजट भी बढ़ रहा है.

पीएम ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “पहले किसानों की सुध कोई नहीं लेता था. हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, जिसकी मदद से देश भर के करोड़ों छोटे किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं. महाराष्ट्र के छोटे किसानों के बैंक खातों में भी सीधे 26 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं.”

यह भी पढ़ें- MP में कांग्रेस के बाद सपा-JDU ने उतारे अपने प्रत्याशी, CM शिवराज ने कसा तंज, “एक दिल के टुकड़े हजार हुए…”

सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार रहे मौजूद

पीएम मोदी के महाराष्ट्र दौरे और साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान यहां प्रदेश के सीएम राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार भी मौजूद रहे. वहीं सभी नेताओं ने शिरडी में छत्रपति शिवाजी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read