Bharat Express

Buxar: एक करोड़ की शराब बरामद, पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले को पकड़ा, हरियाणा से पटना जा रहा था ट्रक

Buxar: शराब से भरी ट्रक जब्त होने के बाद उत्पाद विभाग के एसपी ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि 12 चक्के वाले ट्रक में भरकर हरियाणा से शराब की बड़ी खेप पटना ले जाया जा रहा था.

बक्सर बॉर्डर के पास 1 करोड़ की शराब बरामद

Bihar: बिहार में बक्सर जिले के वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट के पास से उत्पाद पुलिस ने ट्रक से शराब तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान उत्पाद विभाग के एसपी ने एक करोड़ का शराब जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार,  12 चक्का ट्रक में शराब भरकर हरियाणा से पटना ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उतरप्रदेश की सीमा से बिहार के बक्सर में प्रवेश करने के दौरान उत्पाद विभाग के एसपी ने वीर कुंवर सिंह पुल से ही ट्रक के साथ चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.

आधिकारिक सूत्रों की माने तो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले शराब माफिया बिहार के अलग अलग जिले में शराब का स्टॉक करने में लगे हुए है. पिछले 35 दिनों के अंदर बक्सर में लगभग 7 करोड़ के शराब को उत्पाद विभाग एवं बिहार पुलिस ने जब्त किया है. जिसे बिहार के अलग अलग जिले में खपाने की तैयारी थी. उससे पहले ही पुलिस ने मनसूबे पर पानी फेर दिया.

शराब से भरी ट्रक जब्त होने के बाद उत्पाद विभाग के एसपी ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि 12 चक्के वाले ट्रक में भरकर हरियाणा से शराब की बड़ी खेप पटना ले जाया जा रहा था. जिसके बाद वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर नाकाबन्दी कर गहनता से जांच की तो एक हजार पेटी शराब से भरे ट्रक को पकड़ा गया. चालक राजस्थान के रहने वाला है, जिससे पूछताछ की जा रही है. लगभग एक करोड़ कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

गौरतलब है कि बक्सर पुलिस लगातार शराब माफियाओ का कमर तोड़ने में लगा हुआ है. जिसका परिणाम है कि शराब की कई बड़ी खेप पकड़ा गया है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read