संजय राउत और प्रियंक गांधी
Sanjay Raut on Priyanka Gandhi: 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कैसा प्रदर्शन करेगी. इस पर सभी कि निगाहें हैं, क्योंकि काफी समय से प्रदेश में पार्टी को जनता की तरफ से ज्यादा प्यार मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. यहां तक कांग्रेस के पास बस अपनी अब एक ही परंपरागत सीट बची है और वो है रायबरेली सीट. वहां से अभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी सांसद हैं. इसके अलावा अमेठी भी अब कांग्रेस के हाथ से छूट चुका है. ऐसे में देखना यह होगा कि इस बार कांग्रेस अमेठी से किसको मैदान में उतारेगी. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी को कमान सौंपी थी. तो यह भी संभव है कि प्रियंका गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें. ऐसे में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दे दी है.
संजय राउत ने कहा कि प्रियंका गांधी को वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए. वहां के लोग उन्हें चाहते हैं. बता दें कि वाराणसी से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं. राउत के मुताबिक, उनको पीएम के सामने आकर चुनाव लड़ना चाहिए.
चुनाव में प्रियंका की जीत तय
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है. वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई बीजेपी के लिए मुश्किल है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय ने एक सवाल के जवाब में ये दावा किया कि अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो प्रधानमंत्री के लिए लोकसभा सीट निकालना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि प्रियंका जीतेंगी. राउत ने कहा कि 2024 में पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा होगा.
अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है। वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई भाजपा के लिए मुश्किल है: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (13.08) pic.twitter.com/GeZimxUXqm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
यह भी पढ़ें- ‘भाजपा के साथ जाएंगे क्या?’ भतीजे अजित पवार से मुलाकात के बाद शरद पवार ने दिया ये जवाब, फड़नवीस संग आए नजर
किसी समय में अमेठी और रायबरेली तो कांग्रेस की परंपरागत सीट हुआ करती थी. हालांकि पार्टी अब अमेठी हार चुकी है. फिलहाल अमेठी से अभी स्मृति ईरानी सांसद हैं तो रायबरेली से सोनिया गांधी और वाराणसी से पीएम मोदी सांसद हैं.
– भारत एक्सप्रेस