Bharat Express

“राहुल गांधी का सोशल मीडिया अकाउंट तुरंत करें सस्पेंड”, BJP ने आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप, EC से की शिकायत

Rahul Gandhi: बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख राहुल गांधी की शिकायत की है. इसके साथ राहुल के सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर को बैन करने की मांग की है.

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: राहुल गांधी, नेता कांग्रेस (फाइल फोटो)

Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन भी सियासी पारा हाई है. बीजेपी एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची है. बीजेपी ने इस बार राहुल गांधी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार थमने के बाद अपने घोषणा पत्र का प्रचार किया है. दरअसल राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता से कांग्रेस की गारंटियों पर वोट करने की अपील की थी.

बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख राहुल गांधी की शिकायत की है. इसके साथ राहुल के सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर को बैन करने की मांग की है.

राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को बैन करने की अपील

बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे पत्र को न्यूज एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि बीजेपी ने कांग्रेस के स्टार कैंपेनर राहुल गांधी पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्विटर) का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वो एक्स (ट्विटर) को राहुल गांधी का अकाउंट तुरंत बैन करने और आपत्तिजनक कंटेंट को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दें. बीजेपी ने अपने पत्र में चुनाव आयोग से यह भी अपील की है कि वो कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करें और इस बाबत मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश जारी करें.

राहुल गांधी ने आज सुबह किया था ट्वीट

बीजेपी ने अपने शिकायत पत्र के साथ राहुल गांधी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. कांग्रेस नेता ने यह ट्वीट मतदान के दिन सुबह 8.40 मिनट पर किया था. बीजेपी ने पत्र में आरोप लगाया कि मतदान के 48 घंटे पहले ही आचार संहिता का नियम शुरू हो जाते हैं. इस दौरान कोई भी अपना प्रचार नहीं कर सकता. बीजेपी के मुताबिक, राहुल गांधी ने पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 126 का उल्लंघन किया है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read