Bharat Express

मां सोनिया को गिफ्ट किया ‘पपी’…अब विवादों में फंस गए राहुल गांधी

Pet Dog Noorie: राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सोनिया गांधी भी उस पपी के साथ खेलती हुईं नजर आ रही है. वह उस वीडियो में राहुल गांधी को धन्यवाद देती हैं और कहती हैं यह बहुत प्यारी है.

राहुल गांधी और सोनिया गांधी

Rahul Gandhi Pet Dog: भारत में लोग अपने पालतु कुत्तों का नाम अलग-अलग रखतें हैं. कुछ लोग तो अपने कुत्तों का नाम प्यार से ऐसा रख लेते हैं जो इंसानों के नाम से मिलता-जुलता होता है. वहीं अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पालतु पपी (डॉगी) का ऐसा नाम रख लिया, जिस पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) के नेता ने सवाल उठा दिया और इसे राहुल गांधी की निंदनीय और शर्मनाक हरकत बता दिया. दरअसल कांग्रेस नेता ने अपनी मां सोनिया गांधी को एक पपी गिफ्ट किया है. उन्होंने इस पालतु पपी का नाम डॉगी नूरी रख लिया. इस नाम पर AIMIM नेता ने आपत्ति जता दी.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता मोहम्मद फरहान ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह राहुल गांधी की हरकत निंदनीय और शर्मनाक हैं. उन्होंने का नूरी नाम रखकर राहुल ने मुस्लिम बेटियों का अपमान किया है.

राहुल गांधी ने वीडियो किया शेयर

मोहम्मद फरहान ने कहा कि डॉगी का नाम नूरी रखना मुस्लिम बेटियों का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम बेटियों और मुस्लिम समुदाय के प्रति गांधी परिवार के सम्मान पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक पपी वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने यह डॉगी गोवा से गोद लिया था और अपनी मां को गिफ्ट करने के लिए उस पपी को लेकर दिल्ली आए. राहुल ने वीडियो में कहा कि नूरी सीधे गोवा से हमारी बाहों में आ गई और इसने हमारे जीवन को रोशन कर दिया.

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam Case: कोर्ट से नहीं मिली संजय सिंह को राहत, ED को मिल गई 5 दिनों की रिमांड

राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सोनिया गांधी भी उस पपी के साथ खेलती हुईं नजर आ रही है. वह उस वीडियो में राहुल गांधी को धन्यवाद देती हैं और कहती हैं यह बहुत प्यारी है. वहीं इस वीडियो में वह पपी (नूरी) सोनिया गांधी के दूसरे पालतू डॉगी (लोपी) के साथ खेलते हुए दिखाई दे रही है.

जैक रसेल टेरियर नस्ल का दिया डॉगी

राहुल गांधी ने जो पपी को सोनिया गांधी को गिफ्ट किया है. वह जैक रसेल टेरियर नस्ल का है. उसके शरीर पर हिरण जैसे रंग के निशान हैं. दिखने में वो पपी काफी प्यारा लग रहा है. उसके ऊपर सफेद रंग के निशान हैं और उसकी पूंछ है. वह राहुल के ऊपर हमेशा खेलती हुई नजर आ रही है. राहुल जब ऊब जाते हैं तो नूरी अपनी शरारती हरकतों से उनका मनोरंजर करती है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read