Bharat Express

Rajasthan: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे ने शराब के नशे में गुंडई, होटल में तोड़फोड़ के साथ स्टाफ से की मारपीट, Video Viral

Jaipur: होटल के मालिक ने बताया कि, “यह लोग हमारे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को भी डिलीट करना चाहते थे लेकिन हमने किसी तरह रिकॉर्डिंग बचा ली गई. अब हमें धमकाया और परेशान किया जा रहा है.”

RAJASTHAN

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे ने होटल में की तोड़फोड़ (फोटो ट्विटर)

Rajasthan News: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) के भतीजे की दबंगई का मामला सामने आया है. भतीजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास ने शराब के नशे में एक होटल में जमकर तोड़फोड़ की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि खाद्य मंत्री का भतीजा ने होटल में तोड़फोड़ तो कर ही रहा है. इसके साथ ही उसने होटल के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. जानकारी के मुताबिक, भतीजे की पहले होटल स्टाफ के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके उसने आपा खो दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचती है, लेकिन उसके बाद भी मंत्री के भतीजे का गुस्सा आसानी से शांत नहीं होता.

यह पूरी घटना जयपुर के काउंटी इन होटल की बतायी जा रही है. यह शहर के पॉश इलाके वैशाली नगर में स्थित है. वहीं अब घटना की वीडियो भी सोशल पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद होटल के मालिक अभिमन्यु सिंह के पिना भवानी सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.

‘बाहर से कुछ लड़कों को बुलाकर किया हमला’

होटल की मालिक की शिकायत पर पुलिस ने वैशाली नगर थाना पुलिस ने हर्षदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की ली है. वहीं होटल की मालिक अभिमन्यु ने बताया कि, “राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप कुछ लोगों के साथ यहां पहुंचे थे. इस दौरान उनकी होटल के एक गेस्ट से बहस हो गयी. जिसके बाद उन्होंने अपने कुछ लड़कों को यहां बुलाया और जबरदस्ती पूरे होटल के कमरों में घूसने की कोशिश की, लेकिन जब होटल के स्टाफ ने घूसने से मना कर दिया तो उन्होंने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी.”

होटल के मालिक ने आगे बताया कि, “यह लोग हमारे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को भी डिलीट करना चाहते थे लेकिन हमने किसी तरह रिकॉर्डिंग बचा ली गई. अब हमें धमकाया और परेशान किया जा रहा है.”

पुलिस ने दर्ज की FIR

इस मामले पर जयपुर पुलिस का कहना है कि एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी. हम दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दिख रहा है कि हर्षदीप खाचरियावास नशे में धुत होकर होटल में किसी बात को लेकर विवाद कर रहा है. मौके पर पुलिस मौजूद होने के बावजूद भी वह बेकाबू था और बार बार किसी से भिड़ रहा था. लेकिन तभी एक दम से वहां मारपीट शुरू हो जाती है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read