Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन को जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. लाखों श्रद्धालुओं की खातिर रेलवे जनवरी में 100 स्पेशल ट्रेन चला सकता है. ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय राम मंदिर के शुभारंभ के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए लिया गया है. रेल मंत्रालय से अयोध्या रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट की भी जानकारी मिली है.
भारतीय रेल मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए वर्ल्ड क्लास फैसेलिटीज मुहैया कराई जाएंगी. अयोध्या रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम दो चरणों में किया जा रहा है. पहले चरण का काम इस साल 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. जिस पर 240 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है.
अयोध्या रेलवे स्टेशन पर एक लाख यात्रियों की क्षमता
अयोध्या रेलवे स्टेशन की मौजूदा 5 हजार यात्रियों की क्षमता को बढ़ाकर एक लाख यात्री तक किया जा रहा है. माना जा रहा है कि राम मंदिर उद्घाटन के उपरांत रोजाना लाखों लोग दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे. राम मंदिर के शुभारंभ के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ही रेलवे की बड़े स्तर पर अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है. इस मर्तबा देश के तमाम रेलवे जोन से जरूरत के मुताबिक अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़िए: जोधपुर के घी से होगी रामलला की महाआरती, रथों पर सवार होकर आ रहे हैं 108 शिवलिंग
स्टेशन के फ्रंट और प्लेटफॉर्म के दोनों तरफ मंदिर जैसे पिरामिड
अयोध्या रेलवे स्टेशन के फ्रंट और प्लेटफॉर्म के दोनों तरफ मंदिर जैसे आठ पिरामिड भी बन रहे हैं. यानी स्टेशन के फ्रंट गेट से प्रवेश करने पर लोगों को एकदम मंदिर जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा. स्टेशन के गेट के पास भगवान श्रीराम की मूर्ति की भी स्थापना होगी. बताया जा रहा है कि स्टेशन के फ्रंट गेट पर भगवान श्रीराम का मुकुट बनाया जाएगा. बहरहाल, अयोध्या रेलवे स्टेशन 3 प्लेटफॉर्म का है, लेकिन 422 करोड़ रुपये के दूसरे चरण में निर्माण में इसे 6 प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा. इस तरह यहां से अधिक ट्रेनें चलाई जा सकेंगी.
— भारत एक्सप्रेस