संजय राउत (फाइल फोटो )
Sanjay Raut: महाराष्ट्र में शिवसेना के दो भाग होने पर एक बार फिर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. यूबीटी सांसद ने कड़े स्वर में कहा कि अगर आप पाकिस्तान में भी जाकर पूछोगे कि शिवसेना किसकी है तो वहां के भी लोग कहेंगे कि शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की है. लेकिन यह बात अभी तक चुनाव आयोग मालूम नहीं है. संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग को अभी तक भरोसा नहीं है और वह केंद्र सरकार का तोता बनकर रह गया है.
संजय राउत ने आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अब स्वार्थी पार्टी हो चुकी है. वह चीन और मणिपुर पर बात तक नहीं करती है. मगर सेल्फी लेती रहती है.
NCP के बंटवारे पर क्या बोले संजय राउत
वहीं जब उनसे एनसीपी के बारे में पूछा गया तो संजय राउत ने कहा कि वह शरद पवार की पार्टी है. वहीं पार्टी के संस्थापक हैं. इसके अलावा उनसे जब पांच राज्यों के चुनाव के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बार पांचों राज्यों में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा. बता दें कि शिवसेना के विभाजन के बाद से ही संजय राउत लगातार बीजेपी पर हमला बोलते हैं. इसके अलावा शिवसेना के मुखपत्र में भी इस लगातार बीजेपी पर हमले को लेख छपते रहते हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला था. इसके बाद से पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी. महा विकास अघाड़ी की सरकार टूट गई थी और बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बना ली थी. इसके बाद शिवसेना का मामला चुनाव आयोग तक पहुंचा. इसके बाद चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम शिवसेना और पार्टी का निशान तीर कमान एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया था. इसके बाद से ही शिंदे गुट को बाला साहेब की शिवसेना के तौर पर जाना जाने लगा. वहीं, उद्धव ठाकरे वाले गुट को ‘शिवसेना (यूबीटी)’ के तौर पर जाना जाता है. इस पार्टी का निशान जलती हुई मशाल है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.