Bharat Express

UP Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश को तगड़ा झटका…ये विधायक नहीं डाल सकेंगे वोट, राजा भैया ने रखी शर्त

UP Politics: राजा भैया के पास उनका खुद का वोट और उनकी पार्टी में प्रतापगढ़ की बाबागंज सीट से विधायक विनोद सरोज का वोट है, जिसको भाजपा और सपा दोनों की हासिल करना चाहती है.

akhilesh yadav-

पूर्व सीएम अखिलेश यादव

UP Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज होती दिखाई दे रही है. प्रदेश में 10 सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा और सपा अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सारे तिकड़म भिड़ा रही है. तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि जेल में बंद सपा के विधायक इरफान सोलंकी वोट नहीं कर पाएंगे. खबर सामने आ रही है कि कोर्ट ने उनको आने वाले राज्यसभा चुनाव में वोट देने से रोक दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि, अब सपा के लिए अपने तीसरे उम्मीदवार को जिताना और मुश्किल हो जाएगा.

तो दूसरी ओर खबर सामने आ रही है कि, इस लड़ाई में उतरकर राजा भैया ने चुनाव को और भी दिलचस्प बना दिया है. सूत्रों की मानें तो राजा भैया के पास उनका खुद का वोट और उनकी पार्टी में प्रतापगढ़ की बाबागंज सीट से विधायक विनोद सरोज का वोट है, जिसको भाजपा और सपा दोनों की हासिल करना चाहती है. तो वहीं सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि, राजा भैया ने शर्त रखी है कि जो कौशांबी लोकसभा की सीट पर उनकी पार्टी के नेता शैलेंद्र कुमार को टिकट देगा. वह उसको ही वोट देंगे.

ये भी पढ़ें-बसपा में टूट! आखिर क्यों पार्टी के बड़े नेता चुनाव से पहले छोड़ देते हैं मायावती का साथ? कांशीराम ने कही थी चौंकाने वाली बात

राजा भैया ने किया ये दावा

बता दें कि, राजा भैया अपनी पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता और तीन बार के सांसद शैलेंद्र कुमार को इस सीट से प्रत्याशी बनान के इच्छुक हैं और यहां की सीट अपने खाते में करना चाहते हैं. उनका दावा है कि, इस सीट पर उनका प्रत्याशी अगर किसी गठबंधन के साथ उतरेगा तो वो इस सीट को जीत लेंगे. तो वहीं राजनीतिक जानकार मानते हैं कि राजा भैया ने ऐसा दांव चल दिया है कि किसी न किसी को तो मानना ही पड़ेगा और राज्यसभा चुनाव के लिए बचे हुए चार दिनों में जो भी दल राजा भैया के शर्त को मान लेगा. उसी के खाते में उनका वोट चला जाएगा.

सपा नेता ने की थी मुलाकात

खबर ये भी सामने आई है कि, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से मुलाकात की थी तो वहीं अखिलेश यादव से भी उनकी फोन पर बात हुई थी. इसके अलावा राजा भैया की सीएम योगी से भी बात हुई है. बताया जा रहा है कि, राज्यसभा में अपने-अपने प्रत्याशी को वोट देने की दोनों दलों से मांग की गई. इस पर राजा भैया ने वोट देने की शर्त पर कौशांबी की सीट की मांग की है. तो वहीं सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि, भाजपा ने तो इस पर अभी कुछ नहीं कहा है लेकिन अखिलेश ने हामी भर दी है.

  • भारत एक्सप्रेस

Also Read