Bharat Express

पुलिस की बेहद शर्मनाक हरकत, हादसे में मरे हुए शख्स के शव को उठाकर नहर में फेंका

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के NH-22 पर हुई. यहां ढोढी नहर पुल के पास एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेजने के बजाय लाश को नहर में ही फेंक दिया. 

पुलिस की शर्मनाक करतूत

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से पुलिस की इतनी शर्मनाक हरकत सामने आई है कि जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. यहां पुलिस ने जो हरकत की है उसका वीडियो भी सामने आया है. जोकि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह घटना जिले की फकुली पुलिस की तरफ से की है. दरअसल यहां एक हादसा हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और काफी समय तक वहीं पड़ी रही. इसके वहां पुलिस ने जब उस व्यक्ति के शव को देखा तो उसे उठाकर नहर मे फेंक दिया. शव को नहर में फेंकने की घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली और फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दरअसल यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के NH-22 पर हुई. यहां ढोढी नहर पुल के पास एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेजने के बजाय लाश को नहर में ही फेंक दिया.

वीडियो आया सामने

वीडियो में देखा जा सकता है कि मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य फकुली ओपी के पुलिसवालों का है, जो मृत व्यक्ति की शव को नहर में फेंक रहे हैं. मौके पर जो पुलिस वालों ने किया वो एक तरफ. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में फकुली ओपी अध्यक्ष मोहन कुमार भी पुलिसकर्मियों को बचाते नजर आएं. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी. कुछ पार्ट को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेजा गया है. कुछ पार्ट जो सड़क से चिपक गया था उसे नहर में प्रवाह कर दिया गया.

आखिर पुलिसवालों ने ऐसा क्यों किया, ये समझ से परे है। मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य दर्शाता है कि पुलिस कितनी संवेदनहीन हो गई है। यह बड़ा सवाल है कि आखिरकार सुशासन बाबू के राज्य में पुलिस इतनी अमानवीय क्यों हो गई है? यह खबर जब मीडिया वालों को पता चला तो फकुली ओपी प्रभारी ने मामले में कदम उठाते हुए शव को नहर से निकलवाकर फिलहाल फकुली ओपी पर रखवाया है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read